रविवार, 2 अप्रैल 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. lock upp poonam pandey evicted from the show
Written By
पुनः संशोधित बुधवार, 4 मई 2022 (11:27 IST)

लॉक अप : 'टॉपलेस' होने का वादा नहीं आया काम, शो से बाहर हुईं पूनम पांडे

कंगना रनौट का रियलिटी शो 'लॉक अप' जैसे-जैसे अपने फिनाले के नजदीक पहुच रहा है वैसे-वैसे शो में ड्रामा बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच लॉक अप से पूनम पांडे के फैंस के लिए एक निराश कर देने वाली खबर सामने आई है। पूनम पांडे कंगना की जेल से बाहर हो चुकी हैं। 

 
पूनम पांडे को शो की स्ट्रांग कंटस्टेंट माना जा रहा था, लेकिन अब उनका सफर खत्म हो चुका है। शो में बने रहने के लिए पूनम ने कहा था कि, 'अगर आप मेरे को भर-भरकर वोट्स देते हैं, इस बार टी-शर्ट उतारूंगी, शायद ब्रा भी नहीं रहेगी।' लेकिन पूनम का 'टॉपलेस' होने का दांव इस बार काम नहीं आया।
 
शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें जेलर करण कुंद्रा पूनम को एविक्ट करते हैं। और उनको कहते हैं कि वह यहां से हार कर नहीं जा रही हैं। बल्कि लड़कर और जीतकर जा रही हैं। वहीं बाकी कैदियों के साथ खड़ी पूनम फफक-फफककर रोने लग जाती हैं। और हाथ जोड़े खड़े रहती हैं। 
 
पूनम पांडे के शो से बाहर होने के बाद पायल रोहतगी, सायशा शिंदे, आजमा फलाह, अंजलि अरोड़ा, मुनव्वर फारुकी, शिवम शर्मा, प्रिंस नरुला फिनाले की रेस में बने हुए हैं। 
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की बहन के घर ईद मनाने पहुंचीं कंगना रनौट, यूजर्स ने किया ट्रोल