गुरुवार, 23 मार्च 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rahul sharma joins the team of show yashomati maiya ka nandlala
Written By
पुनः संशोधित बुधवार, 4 मई 2022 (15:03 IST)

'यशोमती मैया के नंदलाला' में नंद महाराज के रोल में नजर आएंगे राहुल शर्मा

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का आगामी शो 'यशोमती मैया के नंदलाला' एक ऐसी कहानी है, जिसमें यशोदा के नजरिए से मां-बेटे का रिश्ता दिखाया गया है। जहां इससे पहले ये खुलासा हुआ था कि मशहूर टेलीविजन एक्टर नेहा सरगम, यशोदा का रोल निभाएंगी।

 
वहीं अब खबर आ रही है कि जाने-माने एक्टर राहुल शर्मा इस शो में नंद महाराज का रोल निभाते नजर आएंगे। राहुल कई पौराणिक शोज़ में काम कर चुके हैं और अब वे नंद महाराज का रोल निभाने को लेकर उत्साहित हैं, जो हर बात पर ध्यान देते हैं, अपने चेहरे पर हमेशा मुस्कान लिए रहते हैं और एक प्यारे पिता की तरह कृष्ण का लाड़ दुलार करते हैं।
 
राहुल बताते हैं, मेरी तरह हम सभी भगवान कृष्ण की कथाएं सुनकर बड़े हुए हैं और इस शो में नंद महाराज का किरदार निभाना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है। मैं इस मौके के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मुझे विश्वास है कि दर्शक इस शो को अपना ढेर सारा प्यार देंगे।
 
ये भी पढ़ें
नाम रह जाएगा : लता मंगेशकर के साथ उनके मुंहबोले भाइयों किशोर कुमार और मुकेश के रिश्तों के खूबसूरत पक्ष को किया जाएगा बयां