शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. chiranjeevi sarja wife-meghana breaks down during his funeral
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 जून 2020 (15:09 IST)

कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी की अंतिम यात्रा में फूट-फूट कर रोईं पत्नी मेघना

कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी की अंतिम यात्रा में फूट-फूट कर रोईं पत्नी मेघना - chiranjeevi sarja wife-meghana breaks down during his funeral
कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सर्जा का रविवार को बेंगलुरू में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान कन्नड़ सुपरस्टार यश, शिव राजकुमार और किच्चा सुदीप समेत कई सेलेब्रिटीज चिरंजीवी मौजूद रहे। इस दौरान चिरंजीवी की पत्नी मेघना का रो-रोकर बुरा हाल था। साथ खड़े दोस्त उन्हें संभालने की कोशिश करते देखे गए।

करीब 10 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद मेघना और चिरंजीव सर्जा ने दो साल पहले ही शादी की थी। खबरें यह भी हैं कि मेघना प्रेग्नेंट हैं।
 

बता दें, चिरंजीवी सर्जा ने साल 2009 में फिल्म ‘वायुपुत्र’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। चिरंजीवी ने ‘समहारा’, ‘आद्या’, ‘खाकी’, ‘सिंघा’, ‘अम्मा आई लव यू’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। आखिरी बार उन्हें एक्शन फिल्म ‘शिवार्जुन’ में देखा गया था।
ये भी पढ़ें
अगली फिल्‍म में लेस्‍बियन के रोल में दिखेंगी जरीन खान