सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mahima Chaudhary opens up about her accident after 21 years
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 जून 2020 (14:49 IST)

महिमा चौधरी ने 21 साल बाद किया दर्दनाक हादसे का खुलासा, ‘चेहरे से निकाले गए थे 67 कांच के टुकड़े’

महिमा चौधरी ने 21 साल बाद किया दर्दनाक हादसे का खुलासा, ‘चेहरे से निकाले गए थे 67 कांच के टुकड़े’ - Mahima Chaudhary opens up about her accident after 21 years
शाहरुख खान की फिल्म ‘परदेस’ से 1997 में बॉलीवुड में कदम रखते ही महिमा चौधरी को रातों-रात स्टारडम मिल गया था। लेकिन कुछ सालों बाद ही अचानक महिमा लाइमलाइट से दूर हो गईं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने 21 साल पहले के उस हादसे के बारे में बताया, जिसने उनकी जिंदगी बदल कर रख दी।



महिमा ने बताया, “ये बात साल 1999 के आस-पास की है, जब मैं प्रकाश झा के साथ अजय देवगन और काजोल की होम प्रोडक्शन फिल्म ‘दिल क्या करे’ की शूटिंग कर रही थी। तब स्टूडियो जाते वक्त, बेंगलुरु में एक ट्रक ने मेरी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी थी। ये टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी के कांच के टुकड़े मेरे चेहरे पर आ लगे थे।



उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगा मैं मर रही हूं। हादसा इतना भयंकर था कि कोई मदद को आगे नहीं आ रहा था। अस्पताल पहुंचने के बाद जब मेरी मां और अजय आए तो दोनों कुछ बातें करने लगे। मैं फिर उठी और अपना चेहरा देखा। उस वक्त मैं डर गई थी। इसके बाद मेरे चेहरे की सर्जरी हुई और डॉक्टर्स ने मेरे चेहरे से 67 कांच के टुकड़े निकाले।”



महिमा ने बताया कि सर्जरी के बाद उन्हें ठीक होने में बहुत लंबा समय लगा। वह हमेशा घर के अंदर ही रहती थीं क्योंकि वह बाहर धूप में नहीं जा सकती थीं। इस दौरान वह शीशे पर अपना चेहरा देखना पसंद नहीं करती थीं। उन्हें लगा था कि अब पता नहीं कोई उन्हें फिल्मों में काम देगा या नहीं।



महिमा ने आगे बताया, “मैंने उस वक्त किसी को इस बारे में नहीं बताया क्योंकि तब लोग इतना सपोर्ट नहीं करते थे। अगर मैं बताती तो वो कहते कि ओह...इसका तो चेहरा खराब हो गया है। चलो किसी और को फिल्म में साइन कर लेते हैं। तो बस इसलिए मैं फिल्मों से दूर रही और लोगों से छिपती रही। लेकिन फिर मेरे परिवार ने मुझे संभाला और ताकत दी।”
 

बता दें, महिमा ने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी, लेकिन फिर साल 2013 में दोनों का तलाक हो गया। दोनों की बेटी है अरियाना जो महिमा के साथ रहती है।
ये भी पढ़ें
कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी की अंतिम यात्रा में फूट-फूट कर रोईं पत्नी मेघना