शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Archana Puran Singh Cries during live chat
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 जून 2020 (19:56 IST)

आप मुझे बूढ़ी बोलते हैं... अर्चना पूरण सिंह के छलके आंसू

आप मुझे बूढ़ी बोलते हैं... अर्चना पूरण सिंह के छलके आंसू | Archana Puran Singh Cries during live chat
Photo: Instagram

फिल्म अभिनेत्री और कपिल शर्मा के लोकप्रिय हास्य शो में जज की भूमिका में नजर आने वाली अर्चना पूरण सिंह अपने हंसी-मजाक भरे स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। वे दबंग महिला हैं और जोर-शोर से अपनी बात भी रखती हैं। 
 
हाल ही में अर्चना पूरण सिंह का एक अलग ही अंदाज नजर आया। लॉकडाउन के कारण सभी कलाकार घर बैठे हैं और सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस से जुड़ते रहते हैं। 
 
अर्चना भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये लाइव आ चुकी हैं। हाल ही में लाइव सेशन के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अर्चना अपने पर काबू नहीं रख पाईं और उनके आंसू छलक पड़े। 
 
इंस्टाग्राम लाइव के दौरान यूजर्स कमेंट्स कर रहे थे और जैसा कि आप जानते ही हैं कई बार नकरात्मक और अपशब्दों की बौछार भी शुरू हो जाती है। 
 
एक यूजर ने लिखा कि आपकी गर्दन पर झुर्रियां नजर आ रही हैं। इस पर अर्चना ने सटीक जवाब दिया कि हां झुर्रियां हैं तो मैं क्या कर सकती हूं। मुझे मेरे बच्चे और पति पसंद करते हैं और मैं खुश हूं। 
 
अर्चना ने कहा कि लोग मुझे बूढ़ी कहते हैं। बूढ़ी से इनका मतलब मेरी उम्र से है तो ये बात सही है कि मेरी उम्र काफी है। 
 
लेकिन बूढ़ी शब्द का इस्तेमाल करना सही नहीं है। यदि आप इसका उपयोग गाली की तरह कर रहे हैं तो यह गलत बात है। 
 
कोई मुझे बूढ़ी कहता है तो मुझे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मैं जानती हूं कि मेरी उम्र क्या है। लेकिन इसके पीछे इंटेंशन कुछ और है तो यह गलत है। 
 
यह कहते हुए अर्चना काबू नहीं रख पातीं और उनके आंसू छलक जाते हैं। अर्चना ने सभी लोगों से कहा कि यहां पर नकारात्मक चीजें न डालें।  
ये भी पढ़ें
जुलाई से सिनेमाघर खुलने के मिले हैं संकेत!