बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Juhi Chaturvedi on Gulabo Sitabo plagiarism charges Its my original work
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 जून 2020 (18:25 IST)

‘गुलाबो सिताबो’ विवाद पर बोलीं राइटर जूही चतुर्वेदी, ‘चोरी नहीं की, मेरा ऑरिजनल काम है’

Gulabo Sitabo plagiarism
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। लेकिन रिलीज से पहले ही शूजित सरकार की यह फिल्म विवादों में फंस गई है। फिल्म की लेखिका जूही चतुर्वेदी पर कहानी चुराने का आरोप लगा है। जूही चतुर्वेदी पर दिवंगत लेखक राजीव अग्रवाल के बेटे अकीरा ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म की कहानी उनके पिता की लिखी कहानी से चुराई गई है। अब इस पूरे मामले पर जूही चतुर्वेदी ने अपना पक्ष रखा है।



क्या है विवाद

अकीरा का दावा है कि राजीव अग्रवाल ने ‘सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर स्क्रिप्ट कंटेस्ट’ में भाग लिया था, तब इस कहानी को सौंपा था। जूही चतुर्वेदी इस प्रतियोगिता की जूरी मेंबर थीं और वहीं से उन्हें वह कहानी मिली।

जूही चतुर्वेदी की सफाई

खुद पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए जूही ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म के आइडिया के बारे में अमिताभ बच्चन से साल 2017 में बात की थी। तब अमिताभ ने उन्हें इसे डिवेलप करने को कहा था। उसके बाद उन्होंने 2018 में फिल्म के कॉन्सेप्ट को रजिस्टर्ड कराया था।



जूही ने बयान जारी कर कहा, “गुलाबो सिताबो मेरा ऑरिजनल काम है और मुझे इस पर गर्व है।”

‘सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर स्क्रिप्ट कंटेस्ट’ के आयोजकों ने भी यह साफ किया है कि उस प्रतियोगिता के दौरान इस तरह की कोई भी स्क्रिप्ट जूही को प्राप्त नहीं हुई थी।