शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. 43 years old man in madhya pradesh dies just before online audition for kbc 12
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 जून 2020 (13:42 IST)

KBC ऑनलाइन ऑडिशन के पहले तबियत बिगड़ी और 43 वर्षीय अध्यापक की मौत

KBC ऑनलाइन ऑडिशन के पहले तबियत बिगड़ी और 43 वर्षीय अध्यापक की मौत - 43 years old man in madhya pradesh dies just before online audition for kbc 12
KBC यानी कि कौन बनेगा करोड़पति की ऑनलाइन ऑडिशन की प्रक्रिया जारी है ताकि जैसे ही शूटिंग की इजाजत मिले तुरंत प्रतिभागियों को लेकर शूटिंग शुरू हो जाए। 
 
इसी बीच एक प्रतिभागी की ऑनलाइन ऑडिशन के ऐन पहले तबियत बिगड़ी और मौत हो गई। मध्यप्रदेश के 43 वर्षीय रवि सुडाले को केबीसी के लिए ऑडिशन देना था। तारीख 6 जून तय थी। 
 
रवि ने काफी तैयारी भी की थी, लेकिन ऑडिशन के ठीक पहले उनकी तबियत खराब हो गई। हालत नाजुक होने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 
 
पेशे से रवि अध्यापक थे। वे स्कूल में गणित पढ़ाया करते थे। इस शो में चयन हुआ था और इसके लिए उन्हें ऑडिशन देना था, लेकिन ऑडिशन से पहले ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दिल की धड़कन रुकने से उनकी मृत्यु हुई। 
 
12वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पिछले महीने से ही शुरू हुई है। कोरोनावायरस के कारण शो की अभी तक की सारी प्रक्रियाएं ऑनलाइन हुई हैं। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन हैं और यह शो सोनी टीवी पर दिखाया जाएगा। तारीख तय नहीं हुई है। 
ये भी पढ़ें
महिमा चौधरी ने 21 साल बाद किया दर्दनाक हादसे का खुलासा, ‘चेहरे से निकाले गए थे 67 कांच के टुकड़े’