शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. chhapaak actress deepika padukone reply to journalist about her pregnancy
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 जनवरी 2020 (06:25 IST)

दीपिका पादुकोण से प्रेग्नेंसी पर पूछा सवाल तो मिला मजेदार जवाब

दीपिका पादुकोण से प्रेग्नेंसी पर पूछा सवाल तो मिला मजेदार जवाब - chhapaak actress deepika padukone reply to journalist about her pregnancy
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान दीपिका से कई सवाल पूछे जाते हैं। हाल ही में दीपिका से उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल पूछा गया। जिसके बाद दीपिका ने मजेदार जवाब देकर रिपोर्टर की बोलती बंद कर दी।


खबरों के अनुसार पत्रकार ने दीपिका से प्रेग्नेंसी के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा 'क्या मैं प्रेग्नेंट दिखती हूं? मैं जब फैमिली प्लानिंग करूंगी तो आपसे पूछ लूंगी। अगर आप परमिशन देंगे तो मैं प्लान करूंगी। अगर मैं प्रेग्नेंट हुई तो सभी को 9 महीने में पता चल जाएगा।'

 
इसके अलावा सलमान खान के साथ काम करने को लेकर दीपिका पादुकोण ने कहा कि मैं सलमान खान के साथ काम करना चाहती हूं लेकिन उसके लिए ज़रूरी है कि किसी अच्छी फिल्म का प्रपोजल आए। बिग बॉस में फिल्म छपाक के प्रमोशन को लेकर भी सवाल किया गया। जिसपर दीपिका ने कहा कि बिग बॉस में जाने की कोई बातचीत नहीं हुई है। 
 
दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म छपाक की बात करें तो ये दिल्ली की रहने वाली एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी से प्रेरित है। फिल्म में दीपिका मालती नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं। उनके साथ विक्रांत मैसी नजर आने वाले हैं। 
 
निर्देशक मेघना गुलजार की ये फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। दीपिका की छपाक का क्लैश अजय देवगन और काजोल की फिल्म तानाजी: द अनसंग वारियर से देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें
सलमान खान बोले- मेरी क्रश किरण पर शाहरुख खान ने बना दी फिल्म