सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan said that shahrukh khan used name of my crush in his film dar
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 जनवरी 2020 (06:47 IST)

सलमान खान बोले- मेरी क्रश किरण पर शाहरुख खान ने बना दी फिल्म

Salman Khan
सलमान खान ने बिग बॉस में 'वीकेंड का वार' के एपिसोड में 1993 में आई शाहरुख खान की फिल्म 'डर' से जुड़ा किस्सा शेयर किया है। सलमान ने शाहरुख पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी फिल्म के लिए उनकी क्रश का नाम चुराया था।


शाहरुख की फिल्म डर में सनी देओल और जूही चावला ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में किरण नाम की लड़की को लेकर शाहरुख के पागलपन से लोग असहज भी हुए थे। सलमान ने अपने शो बिग बॉस में बताया कि कैसे उनकी उस दौर की क्रश किरण के नाम पर शाहरुख ने फिल्म बना डाली थी।
 
 
दरअसल बीते दिनों काजोल और अजय देवगन सलमान खान के शो बिग बॉस पर अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सलमान की क्रश के बारे में बातचीत हुई जिसके बाद सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ये किस्सा काफी पुराना है। मैंने शाहरुख को अपनी क्रश और एक घटना के बारे में बताया था और उसने इस पर फिल्म बना डाली। 
 
फिल्म डर में शाहरुख खान ने एक सनकी और सिरफिरे आशिक की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में शाहरुख को अपने नेगेटिव किरदार के लिए काफी तारीफें मिली थीं। जूही चावला ने फिल्म में 'किरण' का किरदार निभाया था।
ये भी पढ़ें
भगवान ने आदमी की Memory delete कर दी फिर जो हुआ वो आपको हंसा देगा