गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Cannes 2024 Sunflowers Were the First Ones to Know Receives Cannes’ La Cinef Award for Best Short
Last Modified: शुक्रवार, 24 मई 2024 (15:18 IST)

Cannes 2024 में भारत ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, फिल्म Sunflowers Were The First Ones To Know ने जीता अवॉर्ड

Cannes 2024 Sunflowers Were the First Ones to Know Receives Cannes’ La Cinef Award for Best Short - Cannes 2024 Sunflowers Were the First Ones to Know Receives Cannes’ La Cinef Award for Best Short
Photo Credit : Twitter
Cannes Film Festival 2024: कान फिल्म फेस्टिवल 2024 में दुनियाभर के फिल्म मेकर्स अपनी फिल्में लेकर पहुंचे हुए हैं। कई बड़ी फिल्मों का प्रीमियर इस फिल्म फेस्टिवल में हुआ है। इसी बीच 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में भारत ने भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, एफटीआईआई की एक शॉर्ट फिल्म ने कान में अवॉर्ड अपने नाम किया है। 
 
एफटीआईआई की दूसरी बार किसी शॉट फिल्म ने कान में पुरस्कार जीता है। चिदानंद एस नाइक की फिल्म 'सनफ्लॉवर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो' ने सबसे बेहतरीन शॉट स्टोरी के लिए 'ला सिनेफ का' पहला पुरस्कार जीता है, जो भारत के लिए एक बहुत बड़ी जीत है।
 
एफटीआईआई के छात्र चिदानंद एस नाइक की फिल्म 'सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो' ने इस अवॉर्ड के लिए 17 फिल्मों को हराया। ये फिल्में ग्लोबली 555 फिल्म स्कूलों से 2,263 सबमिशन के विशाल पूल में से चुनी गई 18 फिल्मों में से थीं।
 
अपनी फिल्म को कान फिल्म फेस्टिवल में मिले इस सम्मान की खुशी व्यक्त करते हुए चिदानंद ने कहा, हमारे पास केवल चार दिन ही थे। मुझे ये कहा गया था कि मुझे ये फिल्म नहीं बनानी चाहिए। यह कर्नाटक की लोककथाओं पर आधारित फिल्म है। ये वो कहानियां हैं, जिन्हें सुनकर हम बड़े हुए है। मैं इस आइडिया को बचपन से ही अपने साथ लेकर चल रहा था।
 
चिदानंद एस नाइक की फिल्म 'सनफ्लॉवर वेयर द फर्स्ट वन्स टू' की कहानी कन्नड़ में रहने वाले लोगों की कहानियों पर आधारित है। फिल्म में एक बूढ़ी महिला के बारे में बताया गया है, जो एक मुर्गी चुरा लेती है और अपने पूरे गांव का भविष्य अंधकार में धकेल देती है।
 
ये भी पढ़ें
कौन थीं लैला खान, जिन्हें 14 साल बाद मिला इंसाफ