शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. birth anniversary when satish kaushik offer marriage to pregnant neena gupta

जब प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को सतीश कौशिक ने किया था शादी के लिए प्रपोज

Satish Kaushik birth anniversary
Satish Kaushik birth anniversary : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक अगर आज हमारे बीच होते तो वह अपना 68वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे होते। 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा में जन्में सतीश कौशिक का बीते महीने अचानक निधन हो गया था। चाहे कॉमिक हो या गंभीर सतीश कौशिक हर रोल में जान फूंक देते थे। सतीश कौशिक फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' में सतीश कौशिक से जुड़ा एक खुलासा भी किया था। उन्होंने बताया था कि जब वह प्रेग्नेंट थीं तब उनके दोस्त और एक्टर सतीश कौशिक ने उनसे शादी करने का ऑफर दिया था।
सतीश कौशिक ने नीना गुप्ता से कहा था, चिंता मत करों, अगर बच्चा डार्क स्किन का पैदा होता है तो बोल देना कि ये मेरा है और हम शादी कर लेगे। किसी को इसपर शक भी नहीं होगा। हालांकि नीना ने सतीश के इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था।
 
वहीं सतीश ने इसपर अपना रिएक्शन देते हुए कहा था, हम लोग 1975 से दोस्त हैं, और तब से अब तक हमारी दोस्ती मज़बूत है। हम एक दूसरे को नैंसी और कौशिकन बुलाते हैं। मैं उनके परिवार को भी जानता हूं। हम दोनों करोल बाग में आसपास ही रहते थे, दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी साथ थे और थिएटर में भी एक्टिव थे। नीना जब मेरे कॉलेज आई थी तो हंगामा मच जाता था, वो जिस तरह खुद को रखती थी और बातें करती थी उससे हर कोई इंप्रेस हो जाता था। मेरे कुछ साल बाद उन्होंने भी एनएसडी ज्वॉइन कर लिया। 
 
उन्होंने बताया था, अपनी-अपनी जर्नी में हम बिजी हो गए, लेकिन जब भी हम मिलते थे पुरानी यादें ताज़ा हो जाती थीं। जिस तरह नैंसी ने अपनी ज़िंदगी की मुश्किलों का सामना किया है मैं इसके लिए हमेशा उनकी सराहना करता हूं, उन्होंने बहुत बहादुरी से अपने जीवन की चुनौतियों का सामना किया है, खासकर तब जब वो मसाबा के वक्त प्रेग्नेंट थीं। 
 
सतीश ने कहा था, मैं उनकी इस बात के लिए सराहना करता हूं कि एक लड़की ने शादी के बगैर बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया। उस वक्त एक सच्चे दोस्त की तरह मैं बस उनके साथ खड़ा रहा और उन्हें भरोसा दिया। मैं उन्हें लेकर बहुत चिंतित था और उन्हें अकेला महसूस नहीं होने देना चाहता था। 
 
सतीश कौशिक बॉलीवुड में एक्‍टर बनने आए थे लेकिन उन्‍होंने बतौर निर्माता, निर्देशक, लेखक के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उन्‍होंने 1983 में आई फिल्‍म मासूम से डेब्‍यू किया था। सतीश कौशिक ने वहीं दर्जन भर फिल्‍मों का निर्देशन भी किया था। 
ये भी पढ़ें
फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 का ट्रेलर रिलीज, डिजिटल दुनिया के पीछे का दिखा काला सच