बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. munawar faruqui web series first copy teaser out
Last Modified: शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024 (15:58 IST)

एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे मुनव्वर फारुकी, वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी का टीजर हुआ रिलीज

सीरीज में मुनव्वर फारुकी पायरेसी की दुनिया के बादशाह का किरदार निभा रहे हैं

Munawar Faruqui OTT Debut
web series first copy: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुकी अब ओटीटी की दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं। मुनव्वर ने ईद के मौके पर अपनी डेब्यू वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' की घोषणा की है। उन्होंने इस सीरीज का टीजर भी रिलीज कर दिया है। 
 
मुनव्वर फारुकी ने ‘फर्स्ट कॉपी’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की घोषणा की है। 1 मिनट 43 सेकंड के टीजर में मुनव्वर हमें 1999 में लेकर जाते हैं, जब डीवीडी का चलन बहुत बड़ा था। फिल्में शुक्रवार को सिनेमाघरों में आती हैं, लेकिन कई लोग आधिकारिक रिलीज़ से पहले गुरुवार को डीवीडी पर फिल्म की 'पहली कॉपी’' बनाने के लिए उत्सुक रहते हैं।
 
टीजर में मुनव्वर कहते हैं, उस जमाने में बॉलीवुड बंदूकों से ज्यादा डीवीडी से डरता था। पब्लिक हर फ्राइडे का इंतजार नहीं करती है, इसलिए वो पहले से ही फिल्म की 'कॉपियां' बना रहे हैं, जिससे वो पब्लिक की मदद कर सकें। उन्हें फिल्म समय से पहले दिखा सके। 
 
इस सीरीज में मुनव्वर फारुकी पायरेसी की दुनिया के बादशाह का किरदार निभा रहे हैं। उनका कैरेक्टर काफी ग्रे है। टीजर में मुनव्वर सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही फिल्म की पायरेटेड कॉपी बनाते नजर आ रहे है। 
 
मुनव्वर फ़ारूक़ी ने कहा, पिछले कई सालों से, मेरे फैंस हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं और मैंने जो कुछ भी किया है, उसमें मेरा समर्थन किया है। इसलिए, मैं इस साल इस प्रोजेक्ट की घोषणा करके उन्हें एक ख़ास तोहफ़ा देना चाहता था, जहाँ वे मेरा एक नया पक्ष देखेंगे। मैं इस पर सभी की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्सुक हूं।
 
फ़रहान पी. ज़म्मा द्वारा लिखित और निर्देशित, कुर्जी प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और साल्ट मीडिया द्वारा सह-निर्मित, 'पहली कॉपी' के टीज़र नेटिज़न्स से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
 
ये भी पढ़ें
TVF की वीकली सीरीज वेरी पारिवारिक का चौथा एपिसोड हुआ रिलीज