सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर चलेगा आर माधवन का काला जादू, जानिए कब और कहां रिलीज होगी शैतान!
'शैतान' के राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफिल्क्स ने खरीदे हैं
Shaitaan OTT Release: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 205 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फैंस इस सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म के ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
खबरों के अनुसार 'शैतान' के राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफिल्क्स ने खरीदे हैं। बताया जा रहा है कि यह फ्लिम 3 मई 2024 को ओटीटी पर रिलीज होगी। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
बता दें कि 'शैतान' साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। 'शैतान' साल 2024 में रिलीज हुई गुजराती फिल्म 'वश' का हिंदी रीमेक है। इसे विकास बहल ने निर्देशित किया है।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म शैतान की कहानी काले जादू अर वशीकरण पर आधारित है। कबीर (अजय देवगन) और ज्योति (ज्योतिका) एक खुशहाल कपल है, जो अपने दो बच्चों जाह्नवी (जानकी बोदीवाला) और ध्रुव (अनंद राज) के साथ देहरादून में रहते हैं। तभी उनकी जिंदगी में वनराज (आर माधवन) की एंट्री होती है। वह जाह्नवी को अपने वश में कर लेता है।