गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hot photos of अलाया एफ
Last Updated : गुरुवार, 11 अप्रैल 2024 (17:46 IST)

बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार को अलाया ने कह दिया अंकल तो वे हुए नाराज

फिल्म की रिलीज का अलाया एफ ने हॉट फोटो पोस्ट कर मनाया जश्न

Bade Miyan Chote Miyan में Akshay Kumar को Alaya F ने कह दिया अंकल तो वे हुए नाराज | hot photos of अलाया एफ
(Photo: Instagram)
अलाया एफ बेहद खुश हैं क्योंकि उनकी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज हो गई है। इसका जश्न उन्होंने सोशल मीडिया पर हॉट फोटो पोस्ट कर मनाया। कैप्शन लिखा- बड़े मियां छोटे मियां रिलीज हो गई इसलिए हैप्पी वाला वाइब्स.. 
(Photo: Instagram)
अलाया के ये फोटो काफी पसंद किए जा रहे हैं। 3 घंटे में ही इन फोटो को 41 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। 
(Photo: Instagram)
फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में अलाया ने पैम नामक लड़की का रोल अदा किया है, जो टेक एक्सपर्ट है। वह पासवर्ड क्रैक करने में और वेबसाइट हैक करने में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मदद करती हैं। 
 
पैम एक बबली लड़की है और इस लड़की के रोल में अलाया एफ एक्शन मूवी में थोड़े राहत के क्षण प्रदान करती हैं। 
(Photo: Instagram)
फिल्म में वह टाइगर के मसल्स देख दीवानी हो जाती है और उसे जीआईजो कहकर पुकारती है। फिल्म में एक जगह अक्षय कुमार को अलाया अंकल कह देती है तो अक्षय नाराज हो जाते हैं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alaya F (@alayaf)

अलाया की एक्टिंग की सराहना हो रही है। उम्मीद की जानी चाहिए कि इससे अलाया को करियर में मदद मिलेगी। 
ये भी पढ़ें
ईद पर सलमान खान का दीदार करने के लिए हजारों फैंस पहुंचे गैलेक्सी अपार्टमेंट, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज