गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. emraan hashmi mallika sherawat end their 20 year old fight hug each other
Last Modified: शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024 (11:14 IST)

20 साल पुरानी लड़ाई हुई खत्म, इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत ने एक दूसरे को लगाया गले

'मर्डर' में इमरान और मल्लिका के बीच कई हॉट एंड बोल्ड सीन्स फिल्माए गए थे

Mallika Sherawat Emraan Hashmi fight
Mallika Sherawat Emraan Hashmi : साल 2004 में रिलीज फिल्म 'मर्डर' में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत की जोड़ी ने पर्दे पर आग लगा दी थी। फिल्म में दोनों ने खूब इंटिमेट सीन दिए थे। इस फिल्म के बाद इमरान और मल्लिका की जोड़ी सुपरहिट हो गई थी। हालांकि इसके बाद दोनों कभी साथ में नजर नहीं आए। 
 
'मर्डर' के बाद ही इमरान और मल्लिका के रिश्ते बिगड़ गए। दोनों के बीच अक्सर कोल्ड वॉर भी देखा जाने लगा। 'कॉफी विद करण' में इमरान ने मल्लिका शेरावत को सबसे खराब किसर तक बता दिया था। इसके बाद मल्लिका ने पलटवार करते हुए कहा था कि सांप को किस करना, इमरान हाशमी से कई बेहतर था। 
लेकिन अब लगता है ‍कि इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के बीच 20 साल से चली आ रही लड़ाई खत्म हो गई है। हाल ही में दोनों को प्रोड्यूसर आनंद पंडित की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन की पार्टी में साथ में स्पॉट किया गया। इस दौरान इमरान और मल्लिका ने सारे गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया और गले मिले। 
 
मल्लिका और इमरान ने पैपराजी को भी साथ में जमकर पोज दिए। इस दौरान पिंक कलर के गाउन में मल्लिका काफी स्टनिंग लग रही थीं। वहीं इमरान हाशमी ब्लैक सूट में थे। 
 
बता दें कि 'मर्डर' में इमरान और मल्लिका के बीच कई हॉट एंड बोल्ड सीन्स फिल्माए गए थे। इस फिल्म के बाद मल्लिका रातों-रात स्टार बन गई थी। फिल्म की स्टोरी के साथ ही इसके गाने भी काफी हिट हुए थे।