कविता अब जब घर से बाहर हो चुकी हैं तो उनके पति रोनित ने ट्विटर पर कुछ शॉकिंग खुलासे किए हैं। रोनित ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनके ट्वीट से जाहिर है कि वह अभिनव शुक्ला के बारे में कह रहे हैं।

रोनित ने एक और ट्वीट में लिखा है, 'यह वही इंसान है, जिसने हमसे अपनी फिल्म के लिए हमारा घर मांगा था, वो फिल्म जिसे हमने फ्री में किया था और अपना घर दिया था। क्योंकि, वह जाहिर वजहों के चलते अपने घर पर शूट नहीं कर सकते थे। और अब ये उसी लेडी को बोल रहा है कि मारेगा उसको? मर्द? वाकई??'
बता दें कि बिग बॉस 14 में एजाज खान के बाद अभिनव शुक्ला दूसरे फाइनलिस्ट बन गए हैं। अभिनव ने 'नाव' वाले टास्क में पत्नी रुबिना दिलैक के अलावा निक्की तंबोली, जैस्मीन भसीन और राहुल वैद्य को हराकर फिनाले में जगह बनाई है।