शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bhool bhulaiyaa 2 kartik aaryan reached getty galaxy by bike surrounded by a crowd of fans
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 मई 2022 (16:15 IST)

भूल भुलैया 2 : बाइक से गेटी गैलेक्सी पहुंचे कार्तिक आर्यन को फैंस ने घेरा, फिर ऑटो से गए जुहू थिएटर

भूल भुलैया 2 : बाइक से गेटी गैलेक्सी पहुंचे कार्तिक आर्यन को फैंस ने घेरा, फिर ऑटो से गए जुहू थिएटर | bhool bhulaiyaa 2 kartik aaryan reached getty galaxy by bike surrounded by a crowd of fans
बॉलीवुड की 2022 की सबसे सफल रिलीज फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने पहले दिन 14.11 करोड़ की कमाई के साथ ही यह साबित कर दिया कि आने वाले दिनों में फिल्म का खूब बोलबाला होगा। फिल्म को मिली पहले दिन की सफलता के बाद ‍पहले वीकेंड पर फिल्म ने 55.96 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। यानी कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म के लिए अभी तो बस शुरूआत है।

 
ऐसे में 'यंग सुपरस्टार' के रूप में मशहूर हो चुके कार्तिक अपनी फिल्म को मिल रहे इस तरह के प्यार के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। इस बीच फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया को लाइव देखने कार्तिक रविवार शाम को मुंबई के मशहूर गेटी गैलेक्सी सिनेमा पहुंचे और जहां उनकी फैमिली एंटरटेनर फिल्म का शो को हाउसफुल था। यहां अपने सुपरस्टार कार्तिक को देखन उनके फैंस ने उन्हें घेर लिया। 
 
इस विजिट के बाद सबके चहेते कार्तिक जुहू गए, जहां उन्होंने फैमिली, दोस्तों और पापराज़ी और उनकी फैमिली के लिए भी एक स्क्रीनिंग रखी थी। इतना ही नहीं कार्तिक यहां सबसे पर्सनली मिले और इसके बाद फिर वो सीधा ब्रांदा के गेयटी सिनेमा पहुंत गए अपने फैंस से मिलने।
 
कार्तिक आर्यन ने न केवल अपनी फिल्म से बल्कि अपने काम के प्रति अपने समर्पण से सभी को चौंकाया और इम्प्रेस किया हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कार्तिक बिना दिन और रात देखे अपनी इस फिल्म का नॉन स्टॉप प्रमोशन किया है। अब जबकि फिल्म को एक ब्लॉकबस्टर ओपनिंग मिल गई है तो भी वह अपने प्रशंसकों के लिए एक अच्छा समय सुनिश्चित करने के लिए एक पांव पर खड़े है।
 
बता दें, देश का हार्टथ्रोब कार्तिक अपनी आने वाले प्रोजेक्ट्स जिसमें कैप्टन इंडिया, फ्रेडी और साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म शामिल है, के साथ आने वाले दिनों में अपने फैन्स को  खुश करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
ये भी पढ़ें
कृति सेनन को बॉलीवुड में 8 साल पूरे, अब एक्ट्रेस ने रखा इस बिजनेस में कदम