• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan fails to get a ticket for bhool bhulaiyaa 2
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 मई 2022 (15:56 IST)

कार्तिक आर्यन को नहीं मिला 'भूल भुलैया 2' का टिकट, एक्टर बोले- हाउसफुल बोर्ड के लिए तरसते हैं...

Kartik Aaryan
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। यह कार्तिक की वीकेंड पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। पहले वीकेंड पर फिल्म ने 55.96 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म के शोज हाउसफुल होने की खबरें आ रही है।

 
फिल्म को लेकर दर्शकों में इतना क्रेज देखने को मिल रहा है कि जब खुद कार्तिक अपनी फिल्म देखने मुंबई के गेटी सिनेमाघर पहुंचे तो उन्हें भी टिकट नहीं मिला। 'भूल भुलैया 2' देखने के लिए सिनेमाघर के बाहर दर्शकों की भीड़ थी और थिएटर भी हाउसफुल हो चुका था।
 
कार्तिक आर्यन ने हाउसफुल बोर्ड और फैंस के साथ कई तस्वीरें क्लिक करवाई और इंस्टाग्राम पर शेयर की। भले ही अभिनेता को इस फिल्म का टिकट नहीं मिला, लेकिन वो इस फिल्म के लिए फैंस का प्यार देखकर काफी खुश है।
 
इन तस्वीरों के साथ कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा, 'अभिनेता के रूप में हम इस हाउसफुल बोर्ड के लिए तरसते हैं! जहां मुझे खुद टिकट नहीं मिला। थैंक यू जनता।'
 
बता दें कि फिल्म 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू अहम किरदार में है। इसके अलावा फिल्म में संजय मिश्रा, राजपाल यादव और अश्विनी कालेसकर भी हैं। कार्तिक आर्यन फिल्म 'भूल भुलैया 2' के पहले दिन के कलेक्शन के साथ इस साल के सबसे बड़े ओपनर के रूप में उभर कर सामने आए हैं। 
 
ये भी पढ़ें
भूल भुलैया 2 : बाइक से गेटी गैलेक्सी पहुंचे कार्तिक आर्यन को फैंस ने घेरा, फिर ऑटो से गए जुहू थिएटर