रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. badshah and jacqueline fernandez new song paani paani out
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 जून 2021 (15:57 IST)

बादशाह का नया गाना 'पानी पानी' हुआ रिलीज, जैकलीन फर्नांडिस का लुक जीत लेगा दिल

Badshah
रेपर बादशाह, जैकलीन फर्नांडिस और आस्था गिल, जिन्होंने कई चार्टबस्टर्स के लिए एक-दूसरे के साथ सहयोग किया है, अब अपने नए म्यूजिक वीडियो 'पानी पानी' के साथ फिर से वापस आ गए हैं। यह गाना रिलीज होते ही धूम मचा रहा है।

 
गाने को बादशाह ने आस्था के साथ लिखा, कंपोज और गाया है, और वीडियो में जैकलीन को दिखाया गया है, जिसे जैसलमेर में शूट किया गया है। यह दूसरी बार है जब बादशाह और जैकलीन एक साथ काम करेंगे। दोनों को आखिरी बार पिछले साल 'गेंदा फूल' गाने पर थिरकते हुए देखा गया था।
 
सारेगामा मूल ट्रैक, जो आज जारी किया गया है, में जैसलमेर के खूबसूरत देहाती शहर में सेट किए गए एक संगीत वीडियो का एक स्कोचर है, जिसमें जैकलीन और बादशाह के बीच कुछ तीखी केमिस्ट्री है। पेप्पी ट्रैक बादशाह द्वारा लिखा और संगीतबद्ध किया गया है और बादशाह और आस्था गिल दोनों ने गाया है।
 
पिछली बार बंगाली अवतार में नजर आईं जैकलीन इस गाने में राजस्‍थानी ब्‍यूटी बनी दिख रही हैं। जैकलीन इस पूरे गाने में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस गाने को सारेगामा म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
 
ये भी पढ़ें
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने हासिल किए इंडियाज गॉट टैलेंट के फॉर्मेट के अधिकार