मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. arshi khan says people are ready to do anything to participate in bigg boss
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 जून 2021 (13:08 IST)

अर्शी खान बोलीं- 'बिग बॉस' में एंट्री लेने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार

Arshi Khan
टीवी एक्ट्रेस अर्शी खान ने 'बिग बॉस 14' में एक चैलेंजर के रूप में एंट्री की थी। उन्होंने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। भले ही 14वें सीजन के अंदर अर्शी की कई घरवालों के साथ लड़ाई भी हुई पर उनके एंटरटेनमेंट और मस्ती को भी खूब पसंद किया गया।

 
अब अर्शी खान ने रियलिटी शोज को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान बात की है। अर्शी को लगता है कि रियलिटी शो में भाग लेने के लिए मशहूर हस्तियां अनावश्यक विवाद पैदा करती हैं। 
 
अर्शी ने कहा, सेलिब्रिटीज के बीच हमेशा एक गलत धारणा होती है कि अगर वे सस्ते विवादास्पद कृत्यों में शामिल होते हैं, तो यह उन्हें बिग बॉस के घर में आसानी से एंट्री मिल जाएगी। जब शो पास होता है, तो हमें बहुत सारी विवादास्पद खबरें पढ़ने को मिलती हैं। खुशी के बीच झगड़े के बारे में, विवाहित जोड़े, बलात्कार के मामले और बेवकूफी भरे सोशल मीडिया के बयान। यह देखना मजेदार होता है कि लोग किस तरह गिर सकते हैं।
 
अर्शी खान को लगता है कि 'बिग बॉस' एक बड़ा अवसर है, लेकिन दर्शक इतने स्मार्ट हैं कि वे शो में लोगों के व्यक्तित्व को समझ सकते हैं। ऐसे कई प्रतियोगी हैं जिन्होंने शो में भाग लिया है, लेकिन आज कहीं नहीं हैं। 
 
ये भी पढ़ें
सोनम कपूर को पति आनंद आहूजा ने रोमांटिक अंदाज में किया बर्थडे विश