• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vighnaharta ganesh stories of baiganwali devotee
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 जून 2021 (11:24 IST)

'विघ्नहर्ता गणेश' में दिखाई जाएंगी बैगनवाली भक्त की कथाएं

'विघ्नहर्ता गणेश' में दिखाई जाएंगी बैगनवाली भक्त की कथाएं - vighnaharta ganesh stories of baiganwali devotee
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के पौराणिक शो 'विघ्नहर्ता गणेश' में जगन्नाथ पुरी की कथाएं जारी रखते हुए अब बैगनवाली भक्त की कथा प्रस्तुत की जाएगी। इसमें दर्शक देखेंगे कि किस तरह एक किसान की बेटी, जो भगवान जगन्नाथ (हितांशु जिंसी) की भक्त है, हमेशा अपनी मधुर आवाज में भजन गाती रहती है।

 
ये लड़की अपने जन्मदिन पर एक बड़ी मुश्किल स्थिति में फंस जाती है, जहां उसके वस्त्र फटने वाले होते हैं। उसकी स्थिति को देखते हुए भगवान जगन्नाथ उसे बचाने के लिए स्वयं खेत में प्रकट होते हैं।
 
इस कहानी के बारे में बताते हुए भगवान जगन्नाथ का रोल निभा रहे हितांशु जिंसी कहते हैं, यह कथा हमें संदेश देती है कि एक निस्वार्थ मन में ईश्वर का वास होता है। ईश्वर सदा हमारा ध्यान रखते हैं। यदि हम निस्वार्थ भाव से अपनी भक्ति और कर्म के प्रति निष्ठावान बने रहेंगे, तो हमें हमेशा हमारे भगवान वापस मिल जाएंगे। 
 
उन्होंने कहा, मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे विघ्नहर्ता गणेश जैसे शो का हिस्सा बनने का मौका मिला, जिसकी हर कहानी में एक सुंदर और विचारोत्तेजक संदेश होता है।
 
ये भी पढ़ें
‍कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के रिलेशनशिप पर इस एक्टर ने लगाई मुहर