गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Badhai Ho, Box Office, First Weekend, Namaste England, Ayushmann Khurrana
Written By

बधाई हो का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा पहला वीकेंड?

बधाई हो का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा पहला वीकेंड? - Badhai Ho, Box Office, First Weekend, Namaste England, Ayushmann Khurrana
बधाई हो के मेकर्स को दर्शकों की बधाई मिली है कि उन्होंने अच्छी फिल्म बनाई है और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 
 
फिल्म ने पहले दिन 7.29 करोड़ रुपये के कलेक्शन का साथ बेहतरीन शुरुआत की थी। दर्शकों और फिल्म समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली और असर दूसरे दिन से साफ देखने को मिला।
 
फिल्म ने दूसरे दिन 11.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन कलेक्शन और बढ़े और फिल्म 12.60 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। चौथे दिन रविवार का फायदा फिल्म को मिला। इस दिन 13.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ।
 
चार दिनों में यह फिल्म 45.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म को हिट घोषित कर दिया गया है। अक्टोबर के महीने में आयुष्मान ने दो हिट दे दी है। उनकी 'अंधाधुन' भी सफल रही है। 
 
बधाई हो के साथ रिलीज हुई नमस्ते इंग्लैंड बुरी तरह फ्लॉप रही है। फिल्म समीक्षकों ने इसे घटिया फिल्म करार दिया और दर्शकों ने पहले शो से ही फिल्म को नकार दिया।
ये भी पढ़ें
परिणीति ने करीना कपूर को कहा था कि वह सैफ से शादी के लिए तैयार है