सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tanusree dutta filed defamation case for 10 crore against rakhi sawant
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 अक्टूबर 2018 (10:55 IST)

#Metoo: तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत पर ठोका 10 करोड़ का मानहानि केस, कहा था- ड्रग एडिक्ट

#Metoo: तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत पर ठोका 10 करोड़ का मानहानि केस, कहा था- ड्रग एडिक्ट - tanusree dutta filed defamation case for 10 crore against rakhi sawant
#Metoo कैंपेन के जरिए बॉलीवुड अभिनेत्री ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसके बाद से ही इस कैंपेन के तहत कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बहु‍त से लोगों पर आरोप लगा चुकी हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े बहुत‍ से लोगों ने तनुश्री का सपोर्ट किया था।
 
लेकिन राखी सावंत इस मामले में तनुश्री पर उंगली उठाने की वजह से सुर्खियों में रहीं। राखी सावंत ने कहा था कि तनुश्री ड्रग्स लेकर अपनी वैन में पड़ी हुई थीं। उनका गाना तो नाना के कहने पर मुझे करना पड़ गया। अब तनुश्री ने राखी सांवत के इस बयान के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराने के साथ 10 करोड़ रुपए की मांग की है। 
 
राखी सावंत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के गाने में तनु को रिप्लेस किया था। तनुश्री ने फिल्म के गाने को शूट किया था लेकिन उसे बीच में छोड़ दिया। उसके बाद मेरे पास कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का फोन आया, उन्होंने बस इतना कहा, तुम सेट पर आओ, गाना करना है।
 
राखी ने बताया कि मेरे पास नाना पाटेकर का भी फोन आया। वो बोलने लगे कि तुम गाना कर दो। मैंने जब ये सुना तो फौरन सेट पर पहुंच गई। राखी ने खुलासा किया कि उस दिन तनु ड्रग्स लेकर वैनिटी वैन में 4 घंटे से बेहोश पड़ी थीं। तनु आज बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं। लेकिन मैं उनकी असलियत सबको बताना चाहती हूं।
ये भी पढ़ें
बढ़े हुए वजन और फ्लॉप फिल्म ने दिया अर्जुन कपूर को जोरदार झटका