• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. singh rajput allegations by sanjana sanghi lead him to remove twitter varified sign
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2018 (13:26 IST)

#Metoo: संजना सांघी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में सुशांत सिंह राजपूत ने दी सफाई, टि्वटर ने अनवैरिफाई किया अकाउंट

#Metoo: संजना सांघी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में सुशांत सिंह राजपूत ने दी सफाई, टि्वटर ने अनवैरिफाई किया अकाउंट - singh rajput allegations by sanjana sanghi lead him to remove twitter varified sign
कुछ समय पहले खबर आई थी कि फिल्म किजी और मैनी से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही संजना सांघवी से फिल्म के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी।
 
अब सुशांत ने अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देते हुए संजना और उनकी बातचीत के चैट के स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। वहीं फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने भी सुशांत पर लगे आरोपों को नकारा है। 
 
सुशांत ने लिखा कि वह अपनी पर्सनल इन्फर्मेशन किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते लेकिन उनके पास और कोई रास्ता नहीं है। वहीं बीच सुशांत पर लगे आरोपों के बाद ट्विटर ने उनके अकाउंट को अनवैरिफाई कर दिया और अकाउंट के आधिकारिक होने की पुष्टि करने वाला ब्लू टिक हटा लिया है। 
 
फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने सुशांत का सपोर्ट करते हुए कहा कि ऐसी कोई घटना सेट पर नहीं हुई। उन्होंने बताया कि वह पहले इस बारे में बात साफ कर चुके हैं और किसी निर्दोष व्यक्ति का ट्विटर ट्रायल किसी दूसरे मकसद से नहीं किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें
सैफ अली खान को अनिल कपूर से मिलती है फिट रहने की प्रेरणा, मानते हैं अपना फिटनेस गुरु