शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ayushmann khurrana wants to do biopic of singer kishore kumar
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 मार्च 2020 (17:01 IST)

किशोर कुमार की बायोपिक में काम करना चाहते हैं आयुष्मान खुराना

Ayushmann Khurrana
विकी डोनर के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान खुराना ने अलग-अलग जोनर में अपने किरदारों से दर्शकों को आकर्षित किया है। वह कोई भी किरदार निभाने से हिचकते नहीं है।

 
आयुष्मान का कहना है कि वे हमेशा चुनौती पूर्ण काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, किशोर दा मेरे पसंदीदा गायक हैं और जिंदगी में कभी मौका मिला तो उनकी बायोपिक करना चाहेंगे। उनके गाने सुनकर बड़ा हुआ हूं और कई गाने आज की जुबानी याद हैं।
पिछले दिनों आयुष्मान की ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ रिलीज हुई है। फिल्म को क्रिटिक्स के साथ दर्शकों का भी भरपूर साथ मिल रहा है।  हाल ही में महान गायिका लता मगेशकर ने पिछले दिनों एक ट्वीट करते हुए आयुष्मान खुराना की जमकर तारीफ की। 
 
उन्होंने आयुष्मान की फिल्म ‘अंधाधुन’ में उनके अभिनय और गाने की सराहना की। गायिका ने लिखा, आयुष्मान जी नमस्कार। मैंने आपकी फिल्म ‘अंधाधुन’ देखी। आपने बहुत अच्छा काम किया है और जो गाने आपने गाए हैं, वो भी मुझे बहुत अच्छे लगे। इसके बाद खुराना ने भी उन्हें जवाब देते हुए प्रोत्साहन के लिए शुक्रिया कहा।”
 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन ने शेयर की 43 साल पुरानी तस्वीर, दिखे ये बॉलीवुड के सितारे