बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sanjay mishra starrer kaamyaab new poster out
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 मार्च 2020 (16:49 IST)

संजय मिश्रा की फिल्म 'कामयाब' का नया पोस्टर हुआ रिलीज

संजय मिश्रा की फिल्म 'कामयाब' का नया पोस्टर हुआ रिलीज - sanjay mishra starrer kaamyaab new poster out
फिल्म 'कामयाब' इस शुक्रवार अपने दर्शकों के लिए बहुप्रतीक्षित रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन उससे पहले फिल्म के निर्माताओं ने एक नया पोस्टर रिली कर दिया है जिसमें संजय मिश्रा रेट्रो अवतार में नज़र आ रहे है। यहां तक कि कामयाब का ट्रेलर पहले से ही अपने प्रभावशाली कहानी के लिए सराहना का पात्र बना हुआ है जिसमें कैरेक्टर कलाकारों के सफ़र को हाईलाइट किया गया है।

रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा, काम याद रह जाए तो कैरेक्टर कामयाब बन जाता है। पेश है नया पोस्टर।
फिल्म के पोस्टर में संजय मिश्रा अपने पात्रों में से एक में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें अभिनेता रेट्रो वाइब के साथ खुशमिज़ाज अंदाज में नजर आ रहे है। इससे पहले, निर्माताओं ने संजय के मोनोलॉग, 'कैरेक्टर अभिनेता हूं मैं' के साथ एक दिलचस्प डिजिटल वीडियो रिलज किया था, जिसे व्यापक रूप से देखा गया और सरहाया गया है।
 
इस फिल्म में इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली अभिनेता संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल के साथ सारिका सिंह ने कई अन्य लोगों के बीच महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और यह फिल्म नवोदित निर्देशक हार्दिक मेहता द्वारा निर्देशित है, जिन्हें उनके काम के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।
 
कामयाब का निर्माण मनीष मुंद्रा की ड्रिशयम फिल्म्स द्वारा किया गया है, जो न्यूटन, मसान, आंखों देखी सहित कई अन्य प्रसिद्ध कंटेंट-समृद्ध कथा और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और 6 मार्च 2020 को अपनी नाटकीय रिलीज के लिए तैयार है।
 
ये भी पढ़ें
किशोर कुमार की बायोपिक में काम करना चाहते हैं आयुष्मान खुराना