गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ayushmann khurrana reveals his lucky charm
Written By
Last Modified: रविवार, 22 सितम्बर 2019 (10:56 IST)

आयुष्मान खुराना ने खोला लकी चार्म का राज

आयुष्मान खुराना ने खोला लकी चार्म का राज - ayushmann khurrana reveals his lucky charm
आयुष्मान खुराना लकी चार्म के तौर पर हमेशा अपने साथ भगवद् गीता रखते हैं। आयुष्मान बैक टू बैक हिट देकर इन दिनों बीटाउन के टॉप एक्टर बने हुए हैं। उन्होंने बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किया है। यह सफलता बनी रहे क्या इसके लिए आयुष्मान कोई टोटका करते हैं? इस सवाल का जवाब उन्होंने एक वीडियो में दिया जिसे सोनम कपूर ने शेयर किया है।
 
आयुष्मान ने अंधविश्वास के बारे में बात करते हुए कहा कि वे बिलकुल भी अंधविश्वासी नहीं हैं। उन्होंने बताया कि उनके नाम की स्पेलिंग में एक्सट्रा एन और आर उनके पिता के कारण है। उनके नाम की स्पेलिंग हमेशा से ऐसी ही रही है।
 
उन्होंने बताया कि वे अपने साथ भगवद् गीता हमेशा रखते हैं। यहां तक कि यह उनके बिस्तर के बगल में भी रखी रहती है। आयुष्मान ने बताया कि वे जब स्टेज या सेट पर जाते हैं तो उसे रिस्पेक्ट देते हुए छूते हैं।
ये भी पढ़ें
बॉयज हॉस्टल में पत्नी के साथ रहते थे पंकज त्रिपाठी, 'द कपिल शर्मा शो' में खोला राज