बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan turned dialogue writer for dabangg 3 set
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 सितम्बर 2019 (14:11 IST)

दबंग 3 के सेट पर सलमान खान का अलग अवतार, बने डायलॉग राइटर!

दबंग 3 के सेट पर सलमान खान का अलग अवतार, बने डायलॉग राइटर! - salman khan turned dialogue writer for dabangg 3 set
सलमान खान की दबंग फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'दबंग 3' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जब से इस फिल्म की घोषणा होई है जब से सुर्खियों में छाई हुई है। इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और सलमान के फैंस एक बार फिर उन्हें चुलबुल पांडे के किरदार में देखने के लिए बेताब हैं।

अब इस फिल्म से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है कि सलमान खान ने दबंग 3 के डायलॉग और एक्शन सीन्स में काफी रुचि ले रहे हैं। सलमान खान दबंग 3 के लिए डायलॉग राइटर बन गए हैं, सलमान सेट पर अपने स्क्रिप्ट में कुछ ना कुछ बदलाव करते हुए नजर आ रहे हैं।
 
इसके अलावा सलमान खान हाई एक्शन सीक्वेंस सीन भी डायरेक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि सलमान खान का यह अवतार देखकर आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे।
 
दबंग 3 को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं, इस फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। दबंग 3 से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। 
 
ये भी पढ़ें
उसी नर्स के लिए हॉस्पिटल में पड़े हैं : इस JOKE को पढ़कर शर्तिया लोटपोट हो जाएंगे