शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ayushmann khurrana film an action hero box office collection day 1
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 3 दिसंबर 2022 (17:38 IST)

आयुष्मान खुराना की 'एन एक्शन हीरो' की धीमी शुरुआत, पहले दिन किया महज इतना कलेक्शन

Ayushmann Khurrana
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में आयुष्‍मान जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। फिल्म में आयुष्‍मान के साथ जयदीप अहलावत अहम भूमिका निभा रहे हैं। 

 
'एन एक्शन हीरो' का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है। फिल्म का कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। फिल्म ने पहले दिन महज 1.31 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
 
फिल्म ने ओपनिंग डे पर बेहद धीमी शुरुआत की। बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान की फिल्म की टक्टर 'भेड़िया' और 'दृश्यम 2' से है। वीकेंड पर 'एन एक्शन हीरो' के कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।
 
फिल्म 'एन एक्शन हीरो' का बजट 40 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इस फिल्म को आनंद एल राय और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना एक सुपरस्टार के रोल में हैं। वहीं जयदीप इस फिल्म में निगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
 
ये भी पढ़ें
टीवी एक्टर की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, लड़की ने खिड़की से कूदकर बचाई जान