रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anupam kher sing a song with talat aziz at anup jalotas party
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 3 दिसंबर 2022 (16:56 IST)

अनूप जलोटा की पार्टी में अतिथि बनकर पहुंचे अनुपम खेर, तलत अजीज संग गाया गीत

अनूप जलोटा की पार्टी में अतिथि बनकर पहुंचे अनुपम खेर, तलत अजीज संग गाया गीत | anupam kher sing a song with talat aziz at anup jalotas party
पद्मश्री गायक अनूप जलोटा हाल ही में संगीत नाटक एकेडमी अवॉर्ड से नवाजे गए। इस खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए अनूप जलोटा ने अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया जहा पर उनसे मिलने खास ऊंचाई एक्टर अनुपम खेर भी पहुंचे।

 
अनूप जलोटा बेहद ने अलग अंदाज में अनुपम खेर की तारीफ करते हुए कहा, 'आपकी ऊंचाई ही आपकी सारांश है।' इतना ही नही पार्टी में गायक तलत अजीज ने स्टेज पर अनुपम खेर की फिल्म डैडी का बेहद पॉपुलर गीत 'आइना मुझसे मेरी पहली सी सूरत मांगे' गुनगुनाया। जिसमें अनुपम खेर ने उनका साथ दिया। 
 
इनके अलावा इस पार्टी में गायिका मधुश्री, शैलेंद्र सिंह, डॉ. सोमा घोष, जसपिंदर नरूला, संजय टंडन, उषा टिमोथी, विवेक प्रकाश, रॉबी बादल, पापोन, चंदन दास, शुभंकर घोष, नितिन मुकेश, समीर दाते, लीना बोस,दीपक पंडित, अनुराधा पाल सहित संगीत जगत के काफी दिग्गज शामिल थे।
 
गजल गायक तलत अजीज ने अनुपम खेर के अदाकारी के कौशल की बात की और कहा कि कैसे वो खुद एक चरित्र बन जाते हैं। अनुपम। जैसा अभिनेता मिलना, बॉलीवुड के लिए सौभाग्य की बात हैं। वही अनुपम खेर ने कहा कि, 'तलत अजीज के साथ मंच साझा करना और उनके साथ कुछ पंक्तियां गुनगुनाना संगीत नाटक एकेडमी अवॉर्ड से कम नही हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
आयुष्मान खुराना की 'एन एक्शन हीरो' की धीमी शुरुआत, पहले दिन किया महज इतना कलेक्शन