गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fire breaks out in actor rakesh paul building girl jumps to save her life
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 4 दिसंबर 2022 (11:46 IST)

टीवी एक्टर की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, लड़की ने खिड़की से कूदकर बचाई जान

टीवी एक्टर की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, लड़की ने खिड़की से कूदकर बचाई जान | fire breaks out in actor rakesh paul building girl jumps to save her life
टीवी एक्टर राकेश पॉल की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। इस भयानक हादसे का वीडियो एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। राकेश पॉल ने बताया की यह घटना तब हुई जब वह शूटिंग से अपने घर से निकले थे।

 
वीडियो में दिख रहा है कि बिल्डिंग के एक फ्लैट से आग की लपटें निकल रही है। साथ ही धुआं भी उठता दिख रहा है। बिल्डिंग के नीचे लोगों के भीड़ दिख रही है। इस वीडियो को शेयर कर राकेश पॉल ने कैप्शन में लिखा, आज हमारी बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। 
 
उन्होंने लिखा, फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही अलर्ट सिक्योरिटी एन स्टाफ की बदौलत चीजें काबू में आ गई। लाइफ का कोई भरोसा नहीं है। आप नहीं जानते कि आगे क्या होगा। सुरक्षित रहें... खुश रहें... ईश्वर कृपा करें। 
 
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत के दौरान राकेश पॉल ने बताया, मैं अपनी शूटिंग के लिए निकलने ही वाला था कि तभी हमारी 28 मंजिला बिल्डिंग में फायर अलार्म बजने लगा। हम समझ गए कि बिल्डिंग में आग लगी है। आग दूसरी मंजिल पर लगी। पूरे विंग को तुरंत बाहर निकाल लिया गया, लेकिन जिस फ्लैट में आग लगी थी, उसमें रहने वाली लड़की बाहर आने के लिए संघर्ष कर रही थी। आग देखकर वह घबरा गई और कूद गई और अब अस्पताल में भर्ती है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
सलमान खान ने पूरी की 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग, शेयर किया अपना धांसू लुक