सलमान खान ने पूरी की 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग, शेयर किया अपना धांसू लुक
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ईद 2023 को फैंस पर धमाकेदार ईदी देने वाले हैं। ईद 2023 के मौके पर सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज होने जा रही है। सलमान खान ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।
सलमान खान ने 'किसी का भाई किसी की जान' से अपना धमाकेदार लुक शेयर करते हुए फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी फैंस को दी है। तस्वीर में सलमान खान ब्लैक कलर की टी-शर्ट और पैंट पहने नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने प्रिंटेड जैकेट पहनी हुई है।
तस्वीर में सलमान खान बड़े-बड़े बालों में बेहद कुल लग रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए भाईजान ने कैप्शन में लिखा, 'किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग हुई पूरी। 2023 में ईद के मौके पर रिलीज होगी फिल्म।'
फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। इस फिल्म में सलमान के सशथ पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, शहनाज गिल, वेंकटेश दग्गुबाती और राघव जुयाल नजर आने वाले हैं। फिल्म सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी 'सलमान खान फिल्म्स' के बैनर तले बनी है। Edited By : Ankit Piplodiya