बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aryan khan gets a clean chit in cruise drugs case
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 मई 2022 (13:47 IST)

ड्रग्स केस में आर्यन खान को मिली क्लीन चिट, एनसीबी की चार्जशीट में नहीं किंग खान के बेटे का नाम

aryan khan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में बड़ी राहत मिली है। आर्यन को कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई है। एनसीबी ने कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स मामले में एनडीपीएस कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है, जिसमें आर्यन तथा पांच अन्य को क्लीन चिट दी गई है, इनके नाम चार्जशीट में नहीं है।

 
आर्यन के खिलाफ ड्रग्स केस में कोई सबूत नहीं मिले। मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को क्लीन चिट नहीं मिली हैं। दोनों ड्रग्स केस में आरोपी बताए गए हैं। एनसीबी ने आर्यन खान समेत 19 अन्य लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया था। 
 
बता दें कि बीते साल 2 अक्टूबर को एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज रेड की थी। जिसमें आर्यन खान को मिलाकर कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किए गए थे। इस केस में आर्यन 26 दिन तक हिरासत में रहे थष। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उन्हें कई शर्तों के साथ 28 अक्टूबर को हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। 
 
ये भी पढ़ें
अनेक फिल्म समीक्षा