• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prakash jha talk about aashram 3 says purely entertaining web show
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 मई 2022 (12:33 IST)

'आश्रम 3' को लेकर प्रकाश झा बोले- विशुद्ध रूप से मनोरंजक वेब शो

'आश्रम 3' को लेकर प्रकाश झा बोले- विशुद्ध रूप से मनोरंजक वेब शो | prakash jha talk about aashram 3 says purely entertaining web show
बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम 3' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'आश्रम' के तीसरे सीजन में ईशा गुप्ता भी बोल्डनेस का तड़का लगाती नजर आने वाले हैं। इस सीरीज की शूटिंग के दौरान जमकर बवाल मचा था। सीरीज के निर्देशक प्रकाश झा पर कई आरोप लगे थे।

 
अब प्रकाश झा ने कहा कि आश्रम में किसी धर्म जाति अथवा देवी-देवताओं का कोई जिक्र नहीं है और इसका निर्माण विशुद्ध रूप से मनोरंजन और समाज में व्याप्त बुराइयों को उजागर करने के मकसद से किया गया है। आश्रम 3 के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ आये प्रकाश झा ने कहा कि 16 करोड़ यूज़र्स द्वारा देखा और पसंद किया गया यह शो दर्शकों के बीच जबर्दस्त हिट रहा है और भारतीय ओटीटी पर अब तक की सबसे बड़ी फ्रेंचाइज़ी बन गया है।
 
उन्होने इस बात से इनकार किया कि आश्रम किसी खास धर्म संस्कृति को निशाने पर लेकर बनाया गया है। झा ने कहा, वेब शो 'आश्रम' में कहीं भी धर्म, हिन्दू का नाम भी नहीं लिया गया है। किसी भी देवी देवता की चर्चा भी नहीं की गई है। किसी भी तरह के धार्मिक रीति-रिवाजों की बात भी नहीं की गई है। बाबा निराला का किरदार किसी धर्म का नहीं है। आश्रम एक प्राचीन परंपरा है, जिसका सभी सम्मान करते हैं।
 
(Photo : Instagram/MX Player)
फिल्म निर्माता ने कहा कि उन्हे अब तक इस वेब सीरीज की शूटिंग में एक वाक्ये के छोड़ कर कोई बाधा सामने नहीं आई। उन्होंने बताया कि भोपाल में एक बार एक घंटे के लिए कुछ तत्वों ने व्यवधान खड़ा करने की कोशिश की थी। कुछ लोग आए उनसे संवाद करने की कोशिश की गई, मगर उन्होंने बात करने के बजाय कांच वगैरह तोड़ दिए और चले गए।
 
प्रकाश झा ने कहा कि उनकी ज्यादातर फिल्में सामाजिक बुराई को उजागर करने के संदर्भ में होती है। उनकी हर फिल्म में एक संदेश होता है कि समाज में एक खराब व्यक्ति के सामने कई अच्छे लोग खड़े होते हैं। यह सबको पता है कि सच कभी पराजित नहीं होता और उसकी हमेशा जीत होती है।
 
वेब सीरीज के बारे में उन्होंने कहा कि बाबा निराला के रोल में बॉबी देओल पहले से ज्यादा तेजतर्रार और शातिर अवतार में वापसी कर रहे हैं, जो अपने हिसाब से हर नियम तय करते हैं और सत्ता के भूखे हैं। इस शो को बनाने से पहले बहुत रिसर्च की गई थी और अब जब यह शो जल्द आ रहा है, तो मुझे उम्मीद है कि सभी इसे पसंद करेंगे।
 
इस शो में एक समर्पित पुलिस ऑफिसर उजागर सिंह का रोल निभा रहे दर्शन कुमार ने कहा, मैं जानता हूं कि दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है और इसलिए हमने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए वाकई बहुत मेहनत की है। 'एक बदनाम... आश्रम सीज़न 3' एक मनोरंजक शो होने की हर जरूरत पूरी करता है, जिसमें राजनीति, अपराध और ड्रामा का बेमिसाल मिश्रण है।
 
ये भी पढ़ें
राखी सावंत के लिए बॉयफ्रेंड ने दुबई में खरीदा घर, एक्ट्रेस बोलीं- मेरा खजाना उनका प्यार है...