1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. boyfriend adil durrani bought house in dubai for rakhi sawant
Written By
पुनः संशोधित: शुक्रवार, 27 मई 2022 (13:02 IST)

राखी सावंत के लिए बॉयफ्रेंड ने दुबई में खरीदा घर, एक्ट्रेस बोलीं- मेरा खजाना उनका प्यार है...

बॉलीवुड की 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। पति रितेश से अलग होने के बाद राखी को आदिल दुर्रानी नाम का नया बॉयफ्रेंड मिला है। राखी इन दिनों अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ दुबई में वेकेशन मना रही हैं।

 
हाल ही में राखी और आदिल ने एक इंटरव्यू के दौरान एक-दूसरे के बारे में बात की है। राखी सावंत ने कहा कि, आदिल ने मेरे नाम पर दुबई में एक घर खरीदा है। दूसरे दिन उसने मुझे एक बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी। लेकिन सच कहूं तो मेरा खजाना उनका प्यार है। वह मेरे बारे में बहुत गंभीर है। 
 
वहीं आदिल ने बताया कि, वह क्यों राखी को पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, टीवी वगैरह पर जो भी उनकी छवि है, वह उसके विपरीत हैं। वह एक सिंपल, जमीन से जुड़ी हुई हंसमुख कैरेक्टर हैं, जो छोटी-छोटी बातों में खुश हो जाती हैं। लोगों की नज़रों में उनकी छवि गलत है। ज्यादा कुछ नहीं, मुझे बस इतना ही लगता है कि, उन्हें ऐसे कपड़े पहनने चाहिए, जो कम ग्लैमरस और ज्यादा ढके हुए हों।
 
ये भी पढ़ें
ड्रग्स केस में आर्यन खान को मिली क्लीन चिट, एनसीबी की चार्जशीट में नहीं किंग खान के बेटे का नाम