सोमवार, 2 अक्टूबर 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. after bidisha de bengali actress manjusha neogi found dead
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 मई 2022 (12:17 IST)

10 दिन में 3 बंगाली एक्ट्रेस ने मौत को लगाया गले, बिदिशा डे के बाद उनकी दोस्त ने भी की आत्महत्या

Photo - Twitter
बीते कुछ समय से मनोरंजन जगत से कई दुखद खबर सामने आ रही है। हाल ही में बंगाली एक्ट्रेस पल्लवी डे और बिदिशा डे मजूमदार की मौत की खबर सामने आई थी। दोनों ही एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अब एक और बंगाली एक्ट्रेस का निधन हो गया है।

 
बिदिशा डे की दोस्त और बंगाली एक्ट्रेस मॉडल मंजूषा नियोगी का निधन हो गया है। मंजूषा का शव उनके फ्लैट पर फंदे से लटका मिला है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 
 
मंजूषा पेशे से मॉडल थीं। उन्होंने कुछ टीवी शोज में छोटे-मोटे रोल किए थे। कांची टीवी शो में वह नर्स के किरदार में नजर आई थीं। वह अपना करियर बनाने में लगी हुई थीं।
 
खबरों के अनुसार शुक्रवार की सुबह मंजूषा के पेरेंट्स लगातार बेटी को कॉल कर रहे थे, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो वह चिंता में आ गए और बेटी के बेडरूम में देखा तो वह फठदे पर लटकी हुई थीं। मंजूषा की मां ने पुलिस को बताया कि दोस्त बिदिशा की मौत के बाद से वह डिप्रेशन से जूझ रही थीं। 
 
फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच में जुटी हुई है। सभी इस बात को लेकर हैरान है कि आखिर क्या वजह है कि बैक टू बैक बंगाली फिल्म इंडस्ट्री से ऐसी दिल दहला देनी वाली घटना सामने आ रही है।