शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. anupam kher brother raju kher gives him haircut video viral
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 जून 2020 (12:22 IST)

अनुपम खेर ने भाई राजू खेर से करवाया हेयरकट, फनी वीडियो वायरल

Anupam Kher
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अनुपम खेर अपने भाई राजू खेर से अपने सिर पर ट्रिमर चलवा रहे हैं।

 
राजू खेर भी काफी हद तक बाल्ड हैं इसलिए एक भाई का दूसरे के सिर पर ट्रिमर चलाना सोशल मीडिया यूजर्स को काफी फनी लग रहा है। वीडियो में राजू, अनुपम के सिर के पिछले हिस्से में ट्रिमर चलाते दिखाई दे रहे हैं। राजू जब हेयरकट कर देते हैं तो अनुपम कहते हैं, जल्दी हो गया यार। 
 
अनुपम ने वीडियो को शेयर करते हुए फनी कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा, 'हम गंजे नहीं हैं, हमारी लंबाई जरा बालों से आगे निकल गई है। अनुपम के इस वीडियो पर फैंस भी काफ़ी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। 
 
लॉकडाउन की वजह से इन दिनों अनुपम खेर भी ज़्यादातर समय अपने घर पर ही बिता रहे हैं। ऐसे में अनुपम इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और वो अपनी लॉकडाउन लाइफ की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। वर्क फ्रंट पर बात करें तो वे आखिरी बार 'वन डे: जस्टिस डिलिवर्ड' में दिखाई दिए थे। 
 
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों का हाल देख छलका तापसी पन्नू का दर्द, शेयर की मार्मिक कविता