गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sushmita Sen comeback project Aarya was first offered to Kajol
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 जून 2020 (11:42 IST)

सुष्मिता सेन नहीं थी आर्या के लिए पहली पसंद, इस हीरोइन को मिला था ऑफर

सुष्मिता सेन नहीं थी आर्या के लिए पहली पसंद, इस हीरोइन को मिला था ऑफर - Sushmita Sen comeback project Aarya was first offered to Kajol
लंबे समय बाद सुष्मिता सेन की एक्टिंग वर्ल्ड में वापसी हो रही है। उनके फैंस कब से बेताब थे कि सु‍ष्मिता फिल्म, टीवी या वेबसीरिज करें, लेकिन सुष्मिता तो मन की करती हैं। उन्होंने अपने फैंस की भी नहीं सुनी। सुष्मिता की जब खबरें आती तो वो उनकी पर्सनल लाइफ की आती। किसके साथ रोमांस चल रहा है? कहां वे घूम रही हैं? बस, यही बातें सुनने को मिलती। 
 

 
बहरहाल, सुष्मिता ने पिछले साल 'आर्या' नामक वेबसीरिज साइन की थी, लेकिन इसकी भनक बहुत ही कम लोगों को लगी। आर्या का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और यह बेहद पसंद किया गया। सुष्मिता तो गजब की लग ही रही हैं, साथ ही कंटेंट भी जोरदार लग रहा है। अब सीरिज में कितना दम है ये तो देख कर ही पता चलेगा। 19 जून से देखने को मिलेगी। 
 
 
अब हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो बहुत कम लोगों को पता है। वो ये कि सुष्मिता 'आर्या' के लिए पहली पसंद नहीं थी। जी हां, यह रोल सुष्मिता से पहले ऑफर किया गया था पॉवरफुल एक्ट्रेस काजोल को। 


 
दरअसल 'आर्या' 2010 की डच सीरिज़ 'पेनोज़ा' का हिंदी रीमेक है। तब इसके निर्देशक राम माधवानी ने इसे फिल्म के रूप में बनाने का फैसला किया और पहुंच गए काजोल के पास। काजोल को स्क्रिप्ट सुन कर मजा आ गया। वे इसको करने के लिए उत्सुक भी लगीं। 
 
 
सब कुछ लगभग तय ही हो गया था, अचानक काजोल ने आखिरी मिनट में इस फिल्म से बाहर होने का फैसला सुना कर राम को झटका दे डाला। कारण पूछा गया तो काजोल ने चिरपरिचित जवाब सुनाया कि पर्सनल इश्यू के कारण वे इस फिल्म में काम नहीं कर पाएंगी। 
 
चूंकि 'आर्या' एक नायिका प्रधान सीरिज है तो राम को ऐसी एक्ट्रेस की तलाश थी जिसकी पर्सोनिलिटी स्क्रीन पर जोरदार लगे। जिसका स्क्रीन प्रेजेंस शानदार हो। तब उनके दिमाग में सुष्मिता का नाम आया। अब सुष्मिता की शख्सियत कितनी शानदार है यह बताने की जरूरत नहीं है। 
 

 
सुष्मिता को फिल्म का आइडिया पसंद आया और उन्हें लगा कि एक्टिंग वर्ल्ड में कमबैक करने का इससे शानदार मौका नहीं मिलेगा। इसको तो किसी भी हालत में मिस करना ही नहीं चाहिए। उन्होंने फौरन हां कह दिया। 
 
जब हॉटस्टार को प्रोड्यूसर बनने की बात कही गई तो उन्होंने एक बदलाव कर दिया। उन्होंने कहा कि इसको फिल्म की बजाय वेबसीरिज के रूप में बनाओ और इस तरह से आर्या डिजिटल सीरिज बन कर सामने आ रही है। 
 
अब सुष्मिता फैंस की अपेक्षाओं पर कितनी खरी उतरती है, इसका जवाब हमें कुछ दिनों में मिल जाएगा। 
ये भी पढ़ें
अनुपम खेर ने भाई राजू खेर से करवाया हेयरकट, फनी वीडियो वायरल