बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. strict competition to buy kgf 2 rights between streaming platforms
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 जून 2020 (18:23 IST)

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के बीच 'केजीएफ 2' के अधिकार खरीदने के लिए कड़ा मुकाबला

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के बीच 'केजीएफ 2' के अधिकार खरीदने के लिए कड़ा मुकाबला - strict competition to buy kgf 2 rights between streaming platforms
सुपरस्टार यश केजीएफ 1 में अपने किरदार रॉकी के एंग्री मेन के रूप में दर्शकों को काफी पसंदीदा आए। लॉकडाउन में, केजीएफ 1 को बहुत सराहा गया है और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसकी स्ट्रीमिंग ने हलचल पैदा कर दी। इस हलचल के चलते, केजीएफ के दूसरे भाग की मांग बढ़ रही है और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्मों के बीच ओटीटी के अधिकार खरीदने के लिए कडी प्रतिस्पर्धा है, 'केजीएफ 2' जो कि सबसे बडी आगामी पैन-इंडिया फिल्म हैं।

 
होमबाउंड होने पर हर किसी की ओटीटी स्पेस में कंटेंट की मांग बढी है। केजीएफ 1 पहले से ही सभी की सूची में शामिल है और दूसरे अध्याय की प्रतीक्षा निश्चित रूप से असहनीय होने लगी है। सुपरस्टार यश को वास्तव में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन और स्क्रीन प्रेजेन्स के लिए प्यार किया जाता है।
 
केजीएफ चैप्टर 1 में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद और एंग्री यंग मैन की भूमिका बखुबी निभाने के बाद, अब प्रशंसक उनके दूसरे चैप्टर के लिए उत्सुक हैं। सभी को केजीएफ की दूसरी किस्त का बेसब्री से इंतजार है। बड़े पर्दे पर अभिनेता निश्चित रूप से रॉकी के रूप में और भी बड़ा झटका देने के लिए तैयार हैं।
 
अभिनेता फिल्म के दूसरे अध्याय की रिलीज की तैयारी कर रहे है और यहां तक कि लॉकडाउन में भी, वह अपनी टीम के साथ काम कर रहे है ताकि यह सुनिश्चित कर सके कि वे एक और बेहतर सिनेमाई अनुभव प्रदान करें जो की केजीएफ अध्याय 1 के बेहतरीनता को पार करता हों। 
 
ये भी पढ़ें
Netflix फिल्म ‘365 DNI’ ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, यूजर्स पूछने लगे- ‘सीन्स असली हैं क्या’