बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. alia bhatt and ranbir kapoor brahmastra starring first look to come out in august
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 जून 2020 (15:32 IST)

फैंस को मिलेगा सरप्राइज, इस महीने रिलीज होगा रणबीर-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र' का फर्स्ट लुक

फैंस को मिलेगा सरप्राइज, इस महीने रिलीज होगा रणबीर-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र' का फर्स्ट लुक - alia bhatt and ranbir kapoor brahmastra starring first look to come out in august
अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का इंतजार काफी समय से हो रहा है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। यह पहली बार होगा जब बड़े पर्दे पर आलिया और रणबीर रोमांस करते दिखाई देंगे।

 
इस पर 2016 से काम चल रहा है। ब्रह्मास्‍त्र की रिलीज दो साल से टल रही है। लॉकडाउन से पहले माना जा रहा था कि फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी। अब यह फिल्म कम रिलीज होगी यह तो अभी किसी को नहीं पता लेकिन अगस्‍त में इस बिग बजट फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज होने वाला है। 
 

खबरों के अनुसार ब्रह्मास्त्र फिल्म से जुड़े सभी कलाकार इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। पिछले दो साल से इस फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन हो रही है, इसके अलावा लॉकडाउन के कारण फिल्म की शूटिंग भी रुक गई है। लेकिन फिल्म के लिए अच्छी खबर यह है कि लॉकडाउन के चलते भले ही फिल्म की शूटिंग रुक गई हो लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोरों पर चल रहा है।
 
अगर सबकुछ सही रहा तो फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का फर्स्‍ट लुक अगस्‍त 2020 को रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स एक के बाद एक कई टीजर भी दर्शकों के लिए जारी करेंगे। 
 
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्‍टारर ये फिल्‍म एक साइंस ड्रामा बताई जा रही है जिसमें लव स्‍टोरी का भी खासा स्‍कोप है। खबरों की माने तो शाहरुख खान भी इस फिल्म का हिस्सा होगे। 
 
ये भी पढ़ें
चाइनीज सेना को सीमा से वापस घर भेजने के लिए तैयार हुए सोनू सूद, बोले- डिटेल्स भेजो