बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Virat Kohli opens up about his first meeting with Anushka Sharma
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 जून 2020 (14:39 IST)

अनुष्का शर्मा से पहली मुलाकात में नर्वस हो गए थे विराट कोहली, किया मजाक फिर भी नहीं बनी बात

अनुष्का शर्मा से पहली मुलाकात में नर्वस हो गए थे विराट कोहली, किया मजाक फिर भी नहीं बनी बात - Virat Kohli opens up about his first meeting with Anushka Sharma
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बॉलीवुड के क्यूट कपल में से एक हैं। लगभग 5 साल की डेटिंग के बाद विरुष्का ने इटली में बेहद शादी अंदाज में शादी की थी। हाल ही में विराट कोहली ने अनुष्‍का शर्मा से अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पहली बार जब वह अनुष्का से मिले थे, तो वह बहुत घबराए हुए थे।



एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने बताया कि एक एड की शूटिंग के दौरान उनकी पहली बार मुलाकात अनुष्का शर्मा से हुई थी। उन्होंने खुलासा किया कि पहली बार जब वह अनुष्का से मिले थे, तो वह बहुत घबराए हुए थे और अपनी घबराहट को दूर करने के लिए उन्होंने एक मजाक किया, जो अनुष्का को बिल्कुल पसंद नहीं आया था।



कोहली ने कहा, “जब मैं अनुष्का से पहली बार मिला तो नर्वस हो गया था। उन्होंने हील पहनी थी और वो मुझसे ज्यादा लंबी लग रही थीं। उन्हें देखने के बाद मैंने बोला ‘क्या तुम्हें इससे ज्यादा और ऊंची हील नहीं मिली’। इस पर अनुष्का शर्मा ने कहा ‘एक्सक्यूज मी?’ मैंने बोला ‘मैं बस मजाक कर रहा हूं’। मेरे मजाक से स्थिति और अजीब हो गई, जिससे मैं और नर्वस हो गया।”



बता दें, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने लॉकडाउन के कारण एक साथ क्वालिटी टाइम बिताया है। बोर्ड गेम खेलने से लेकर सेल्फी तक - यह पॉवर कपल अपने मजेदार लॉकडाउन लाइफ से फैंस को ट्रीट करता रहा है।
ये भी पढ़ें
एक्स-मैनेजर दिशा की मौत से सदमे में भारती सिंह, वरुण शर्मा भी हुए भावुक