• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Natural ability, hunger to improve, made Kohli a record-breaking batsman
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 जून 2020 (20:46 IST)

नैसर्गिक क्षमता, सुधार करने की भूख ने कोहली को रिकॉर्ड तोड़ने वाला बल्लेबाज बनाया

नैसर्गिक क्षमता, सुधार करने की भूख ने कोहली को रिकॉर्ड तोड़ने वाला बल्लेबाज बनाया - Natural ability, hunger to improve, made Kohli a record-breaking batsman
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी का आकलन करते हुए न्यूजीलैंड के उनके समकक्ष केन विलियम्सन ने कहा है कि यह नैसर्गिक क्षमता और लगातार सुधार करने की भूख के कारण है। विलियम्सन ने 2008 में पदार्पण करने वाले कोहली और मौजूदा कोहली की तुलना करते हुए यह अंतर बताया। विलियमसन ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ से कहा, ‘आप तब कह सकते थे कि वह (कोहली) जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ेगा।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘इस समय वह क्रिकेट में सबसे आगे हैं और एक बल्लेबाज के रूप में मानक स्थापित कर रहा है और सभी रिकॉर्ड तोड़ रहा है। इसके पीछे संभवत: काफी हद तक उसकी परिवक्ता, काफी अच्छे फैसले करने की उसकी क्षमता भी है।’ विलियम्सन ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें कोहली के साथ खेलने का मौका मिला। 
 
उन्होंने कहा, ‘उसके पास नैसर्गिक क्षमता होने के अलावा लगातार सुधार करने और रोज पिछले दिन से बेहतर होने की भूख भी है।’ विलियम्सन ने कहा, ‘काफी कम उम्र में उससे मिलना और उसकी प्रगति तथा यात्रा को देखना शानदार रहा।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
बेन स्टोक्स को कप्तानी का अतिरिक्त बोझ देने की जरूरत नहीं : केविन पीटरसन