शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. anupam kher expressed his anger on kashmiri pandit sarpanch murder
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 जून 2020 (13:16 IST)

कश्मीरी पंडित की हत्या पर फूटा अनुपम खेर का गुस्सा, बोले- 90 का दशक दोहराया जा रहा

कश्मीरी पंडित की हत्या पर फूटा अनुपम खेर का गुस्सा, बोले- 90 का दशक दोहराया जा रहा - anupam kher expressed his anger on kashmiri pandit sarpanch murder
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सभी मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। अनुपम खेर काफी सालों से कश्मीरी पंडितों के हित में भी आवाज उठाते रहे हैं। एक बार फिर उन्होंन कश्मीर में हो रही कश्मीरी पंडितों की हत्या पर गु्स्सा जाहिर किया है। अनुपम खेर कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडित के निधन से दुखी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं।

 
वीडियो में अनुपम खेर जम्मू कश्मीर में सोमवार को आतंकियों द्वारा मारे गए कश्मीरी पंडित को लेकर काफी गुस्सा हो रहे हैं। अनुपम वीडियो मे कहते दिख रहे हैं कि पूरे कश्मीर में एक अकेला पंडित सरपंच था, जिसकी सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी। उसके परिवार को रोता-बिलखता देख बहुत दुख हुआ। 
 
इसके साथ ही अनुपम ने कहा कि 1990 वाला ही इतिहास फिर से दोहराया जा रहा है। उन्होंने लोगों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वैसे तो सभी बहुत हो-हल्ला मचाते हैं ट्वीट करते हैं अब कहां गए वो सारे लोग। इसके लिए कोई बोल तक नहीं रहा है।
 
अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, मैं दुखी भी हूं और गुस्सा भी। इकलौते कश्मीरी पंडितों के सरपंच अजय पंडित को कश्मीर के अनंतनाग में कल (सोमवार) गोली मार दी गई। उन्हें मेरी तरफ से भावपूर्ण श्रद्धांजलि। जो लोग छाती पीट-पीट कर रोते हैं वे भी इस घटना के बाद से एक दम खामोश नजर आ रहे हैं। किसी की एक आवाज भी नहीं निकल रही है।
 
यह पहली बार नहीं है जब अनुपम खेर ने कश्मीरी पंडितों के लिए आवाज उठाई हो, बल्कि वह कई बार अपने इंटरव्यू में और सोशल मीडिया पर उनके दर्द को बयां करते नजर आते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
सोनू सूद के बाद अमिताभ बच्चन फ्लाइट से प्रवासी मजदूरों को भेजेंगे घर