बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Angelina Jolie Is Dating Her Bodyguard, Brad Pitt Left Furious
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 जून 2020 (19:11 IST)

अपने बॉडीगार्ड को डेट कर रही हैं एंजेलिना जोली, नाराज हुए ब्रैड पिट!

अपने बॉडीगार्ड को डेट कर रही हैं एंजेलिना जोली, नाराज हुए ब्रैड पिट! - Angelina Jolie Is Dating Her Bodyguard, Brad Pitt Left Furious
कभी हॉलीवुड में परफेक्ट कपल कहे जाने वाले एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट अलग हो चुके हैं। नौ साल की डेटिंग के बाद दोनों ने साल 2014 में शादी की थी, लेकिन दो साल बाद ही एक्ट्रेस ब्रैड पिट से अलग हो गईं। बताया जाता है कि ब्रैड पिट ने ‘फ्रेंड’ एक्ट्रेस को चीट किया था।



एक ओर जहां एंजेलीना जोली अब तक सिंगल हैं, ब्रैड पिट का नाम आलिया शौकत, जेनिफर एनिस्टन और डेमी मूर जैसी कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि ‘सॉल्ट’ एक्ट्रेस ने अब जीवन में आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है। लेकिन, ब्रैड पिट इस बात से ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं।



अफवाहों की मानें तो एंजेलिना जोली आजकल अपने हैंडसम बॉडीगार्ड को डेट रही हैं। यह सब पिछले साल शुरू हुआ, जब एक्ट्रेस मैक्सिको में ‘दोज हू विश मी डेड’ के लिए शूटिंग कर रही थीं। एक रिपोर्ट में कहा गया कि एक्ट्रेस और उनका बॉडीगार्ड एक-दूसरे के प्यार में डूब हुए हैं।



इतना ही नहीं, रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि एंजेलिना जोली के बॉडीगार्ड ने उनके 6 बच्चों- विविएन, नॉक्स, पैक्स, मैडॉक्स, जहरा और शिलोह से मुलाकात की और उनको गिफ्ट्स भी दिए। सभी बच्चे उसे पसंद भी कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर ब्रैड पिट इन सब से खुश नहीं हैं। वे अपने बच्चों को किसी और के साथ घुलते-मिलते देख नाराज हैं।



एक सूत्र ने कहा, “लेकिन एंजी को आगे बढ़ने का अधिकार है और उन्हें किसी के साथ भी डेटिंग करने से कोई रोक नहीं सकता...इसमें कुछ गलत नहीं है अगर वह इस शख्स को डेट कर रहीं हैं, लेकिन केवल समय ही बताएगा कि क्या वह इस रिश्ते को ऑफिशियल करती हैं या नहीं।”



हालांकि, इन खबरों का कोई प्रमाण नहीं है। कई वेबसाइटों ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है। बल्कि कई रिपोर्टों का आरोप है कि यह कुछ और नहीं बल्कि एक और आधारहीन कहानी है।
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट ने किया खुलासा, इस फिल्म को करेंगी निर्देशित