शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangna ranaut will direct aparajitha ayodhya
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 जून 2020 (10:55 IST)

कंगना रनौट ने किया खुलासा, इस फिल्म को करेंगी निर्देशित

Kangana Ranaut
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट ने बीते साल पहली बार 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' का सह-निर्देशन किया था। इस फिल्म में कंगना ने मुख्य भूमिका भी निभाई थी। अब कंगना एक फिल्म का निर्देशन करने जा रही है। इस फिल्म का नाम 'अपराजिता अयोध्या' है।

 
केवी विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखित 'अपराजिता अयोध्या' के बारें कंगना खुद खुलासा किया है। कंगना ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया, मैंने इस प्रोजेक्ट को शुरू किया था क्योंकि मुझे कहानी अच्छी लगी थी। मेरा यह प्लान कभी नहीं था कि मैं इसे डायरेक्ट करूंगी। मैं इसका निर्माण करना चाहती थी और किसी दूसरी डायरेक्टर से बनवाना चाहती थी। 
मैं जिस समय इस फिल्म की कहानी पर काम कर रही थी, तब व्यस्तता के कारण मेरे दिमाग में यह विचार आया ही नहीं था। केवी विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखी गई कहानी बहुत शानदार है, जिसे हम बहुत बड़े स्तर पर शूट करेंगे। इस प्रोजेक्ट पर जो लोग मेरे साथ जुड़े हुए हैं, उन्हें भी लगता है कि मुझे इस फिल्म का डायरेक्शन करना चाहिए। मुझे भी बाद में लगा कि शायद यही सबसे सही रहेगा।
 
कंगना रनौट ने कहा, मैं इसकी वजह से परेशान नहीं हूं। किसी दूसरे के विचारों के साथ आगे बढ़ना मुश्किल होता है, मैं अपराजित अयोध्या अपने अनुसार बनाऊंगी। मैंने इस फिल्म पर शुरूआत से काम किया है और मुझे पता है अपराजिता अयोध्या में क्या-क्या दिखाना है।
 
बता दें कि फिल्म का निर्माण कंगना के प्रोडक्शन हाउस द्वारा ही किया जाएगा। फिलहाल इस फिल्म के लिए कंगना ने खुद को कैमरे के पीछे रखने की योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म में शायद एक्टिंग नहीं करेंगी। वह चाहती हैं कि इस फिल्म पर उनका ध्यान पूरी तरह से फिल्म निर्माता के रूप में होना चाहिए। 
 
ये भी पढ़ें
Happy Birthday : इन लड़कियों से जुड़ चुका है मीका सिंह का नाम, विवादों से है सिंगर का पुराना नाता