गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan gives gulabo sitabo tongue twister challenge to 7 celebs
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 जून 2020 (12:38 IST)

अमिताभ बच्चन ने आयुष्मान खुराना समेत 7 सेलेब्स को दिया यह चैलेंज, वीडियो वायरल

Amitabh Bachchan
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के प्रमोशन में बिजी है। यह फिल्म 12 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। फिल्म के रिलीज से पहले बिग बी ने सोशल मीडिया पर फिल्म का प्रमोशन खास अंदाज में कर रहे हैं।

 
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो में अपने को-एक्टर आयुष्मान खुराना समेत 7 सेलेब्स को टंग ट्विस्टर चैलेंज दिया है, जिसमें उनकी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का जिक्र हैं। उन्होंने इस चैलेंज के लिए आयुष्मान खुराना, दीपिका पादुकोण, रणवीर कपूर, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, विराट कोहली और कार्तिक आर्यन को टैग किया है। 
 
इस टंग ट्विस्टर को लगातार 5 बार तेजी से बिना अटके बोलना है। ये टंग ट्विस्टर था- 'गुलाबो की खटर-पटर से तितर-बितर सिताबो,सिताबो के अगर-मगर से उथल-पुथल गुलाबो।'
 


अमिताभ ने कैप्शन में लिखा- बस 5 बार बोलना है ये टंग ट्विस्टर। कोशिश करें आप लोग... करेंगे तो हमारी चांदी हो जाएगी.. सिवाए एक के। वीडियो में अमिताभ बच्चन खुद इस टंग ट्विस्टर को बोलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बार बार अटक जाते हैं।
 
अमिताभ बच्चन के इस चैलेंज को भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना ने पूरा कर वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। बता दें कि गुलाबो सिताबो एक ड्रामा कॉमेडी और परिवारिक फिल्म है।
 
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में छूट मिलते ही ड्रम लेकर दारू लेने निकले शक्ति कपूर, वायरल हो रहा फनी वीडियो