मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. natasa stankovic baby shower photo viral
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 जून 2020 (16:31 IST)

नताशा ने मंगेतर हार्दिक पांड्या संग शेयर की बेबी शॉवर की तस्वीर, सोशल मीडिया पर वायरल

Natasha Stankovic
बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक अपनी फिल्मी से ज्यादा रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। नताशा ने भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से सगाई कर सभी को चौंका दिया था। अब इस कपल के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। इसका खुलासा खुद हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया था।

हार्दिक ने बेबी शॉवर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'नताशा और मैंने एक साथ लंबा सफर तय किया है। हम बहुत जल्द अपने जीवन में एक नए मेहमान का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।'
 
अब नताशा ने बेबी शॉवर की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में नताशा और हार्दिक के साथ उनके 3 डॉग्स भी नजर आ रहे हैं। नताशा ने ग्रीन कलर का आउटफिट पहना हुआ है, तो वहीं, हार्दिक कैजुअल कपड़ों में नजर आ रहे हैं।
 
नताशा स्टेनकोविक के बेबी शॉवर की इस तस्वीर पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि नताशा और हार्दिक ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 31 दिसंबर 2019 को अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था और इसके अगले दिन 1 जनवरी 2020 को दोनों ने सगाई कर ली।
 
ये भी पढ़ें
अनुष्का शर्मा ने शेयर किया हॉरर फिल्म 'बुलबुल' का टीजर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म