सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. malaika arora building sealed after resident tested corona positive
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 जून 2020 (11:00 IST)

मलाइका अरोरा की बिल्डिंग में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, बीएमसी ने किया सील

Malaika Arora
देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। महाराष्ट्र और दिल्ली में इसके सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। कई सेलेब्स भी इस महामारी का शिकार हो चुके हैं। और कई सेलेब्स की बिल्डिंग को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सील कर दिया गया है। ताजा खबरों की माने तो बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोरा की बांद्रा इलाके में स्थित इमारत टस्कनी अपार्टमेंट को सील कर दिया गया है।

 
खबों के अनुसार मलाइका अरोरा की बिल्डिंग में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बीएमसी ने ये कार्रवाई की। बीएमसी को बिल्डिंग में कोरोना से संक्रमित मरीज होने की सूचना मिली थी जिसकी पुष्टि करने के बाद बुधवार देर शाम बीएमसी ने एहतियात के तौर पर मलाइका अरोरा की बिल्डिंग तस्कनी को सील कर दिया।
बता दें कि मार्च में लॉकडाउन के शुरू होने के बाद से ही मलाइका अरोरा बेटे अरहान और अपने पालतू जानवर कैस्पर के साथ सेल्फ-आइसोलेशन में हैं। मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है। 
 
बता दें कि इससे पहले भी कई टीवी और फिल्म एक्टर्स की इमारतों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं जिसके बाद बीएमसी ने इमारतों को सील किया है।
ये भी पढ़ें
कश्मीरी पंडित की हत्या पर फूटा कंगना रनौट का गुस्सा, कही यह बात