गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut angry over bollywood silence over kashmiri pandits murder
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 जून 2020 (11:39 IST)

कश्मीरी पंडित की हत्या पर फूटा कंगना रनौट का गुस्सा, कही यह बात

कश्मीरी पंडित की हत्या पर फूटा कंगना रनौट का गुस्सा, कही यह बात - kangana ranaut angry over bollywood silence over kashmiri pandits murder
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं। देश के किसी भी तात्कालिक मुद्दे पर हमेशा वह काफी खुलकर अपने विचार रखती हैं। वहीं अब कश्मीरी पंडितों पर होने वाले अत्याचार और हिंसा पर भी कंगना रनौट ने गुस्सा जाहिर किया है।

 
कंगना रनौट ने काफी कड़े शब्दों में बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कश्मीरी पंडितों को उनके होमटाउन सुरक्षित लौटने के लिए पीएम मोदी से अपील भी की। कंगना न एक वीडियो जारी करके कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता की हत्या की निंदा की है और इस हत्या पर बॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं।
 
वीडियो में कंगना ने एक प्‍लेकार्ड ले रखा है जिस पर लिखा है, 'मैं हिंदुस्‍तान हूं। मैं शर्मिंदा हूं। अजय पंडिता के साथ न्‍याय हो जिनका जम्‍मू-कश्‍मीर के अनंतनाग में मर्डर हो गया।'
 
उन्होंने कहा है कि सेकुलरिज्म का पाठ पढ़ाने वाले अब चुप हो गए हैं। एक्ट्रेस के मुताबिक कुछ सितारे सड़कों पर मोमबत्ती और पेट्रोल बम लेकर निकलते हैं देश को जलाने के लिए, लेकिन ऐसे मुद्दों पर चुप्पी साध लेते हैं। 
 
बता दें कि इससे पहले भी कंगना ने सेलेब्स पर तब निशाना साधा था जब पालघर में साधु की हत्‍या कर दी गई थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही जयललिता की बायॉपिक थलाइवी, धाकड़ और तेजस जैसी फिल्‍मों में नजर आएंगी।
 
ये भी पढ़ें
सुष्मिता सेन नहीं थी आर्या के लिए पहली पसंद, इस हीरोइन को मिला था ऑफर