• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan johar reacts to babil khans meltdown on social media
Last Modified: शुक्रवार, 16 मई 2025 (15:58 IST)

बाबिल खान के ब्रेकडाउन वीडियो पर करण जौहर का रिएक्शन आया सामने, बोले- मुझे भी उतना ही बुरा लगा जितना...

Babil Khan breakdown video
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान का ब्रेकडाउन वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में बाबिल रोते हुए कुछ एक्टर्स का नाम लेते हुए उन्हें फेक बताया था। हालांकि कुछ ही देर बाद बाबिल ने यह वीडियो भी डिलीट कर दिया था। 
 
इसके बाद बाबिल को कई सेलेब्स ने सपोर्ट किया था। वहीं अब करण जौहर ने बाबिल खान के ब्रेकडाउन वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है। करण ने कहा कि उन्हें यह वीडियो देखकर काफी बुरा लगा। 
 
गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में करण ने कहा, जब मैंने बाबिल को टूटते हुए देखा तो मुझे भी उतना ही बुरा लगा जितना एक पैरेंट को लगता है। मुझे बहुत बुरा लगा क्योंकि मेरा भी एक बेटा और एक बेटी है। 
 
बता दें कि बाबिल खान ने अपना इमोशनल वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था, जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया था। इसके बाद बाबिल ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डीएक्टिवेट कर दिया था। इसके बाद उनके फैंस काफी चिंतित हो गए थे। 
 
बाबिल खान की टीम द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया, पिछले कुछ साल में बाबिल खान अपने काम के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी खुलकर बात करते नजर आए। इसके लिए फैंस से उन्हें खूब प्यार भी मिला। अन्य लोगों की तरह, बाबिल को भी मुश्किल दिनों से गुजरना पड़ता है, मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
 
उन्होंने कहा था, हम उनके फैंस, फॉलोअर्स को आश्वस्त करना चाहते हैं कि वह सुरक्षित और ठीक हैं। चिंता वाली कोई बात नहीं है। बाबिल के वीडियो का गलत अर्थ निकाला गया। क्लिप में बाबिल अपने कुछ साथियों का ईमानदारी से आभार व्यक्त कर रहे थे, जिनके बारे में उनका मानना है कि वह भारतीय सिनेमा के उभरते परिदृश्य में सार्थक योगदान दे रहे हैं।
 
बाबिल की टीम ने कहा था, उन्होंने अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह जैसे कलाकारों का उल्लेख कर उनकी तारीफ की थी। हम मीडिया और आम जनता से आग्रह करते हैं कि वे छोटे-छोटे वीडियो क्लिप से निष्कर्ष निकालने की बजाय पूरे वीडियो पर विचार करें।
ये भी पढ़ें
लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान फेमस टिकटॉकर की मोली मारकर हत्या, कैमरे में कैद हुआ घटनाक्रम